Bharat Express

IPL 2023: ये 5 खिलाड़ी जिन पर लगा है करोड़ों का दांव, परफॉर्मेंस देखकर सदमे में हैं फ्रेंचाइजी

IPL 2023: जिन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसा बहाया अब वही खिलाड़ी टीम का सिर दर्द बन गए हैं.

Big Bucks in the IPL 2023

Big Bucks in the IPL 2023

Big Bucks in the IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल में टीमों के पास धाकड़ खिलाड़ी और मैच-विजेताओं की भरमार है. टी-20 फॉर्मेट में ऑलराउंडरों की काफी मांग रही है, इसलिए ऑक्शन में कई खतरनाक ऑलराउंडर पर टीमों ने खूब पैसा बहाया लेकिन उनके परफॉर्मेंस को देखकर फ्रेंचाइजी सदमे में है.

एकतरफ जहां कई युवा खिलाड़ी अपने खेल से फैंस का दिल जीत रहे है. वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ना केवल टीम बल्कि फैंस भी हैरान हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में बेन स्टोक्स, सैम कुरन और कैमरून ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. मगर उनका प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है. आइए उन टॉप-5 महंगे खिलाड़ियों पर नजर डाले जिनका परॉर्मेंस उनके दाम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: KKR vs RR, IPL 2023: राजस्थान पर भारी कोलकाता, कौन होगा प्लेऑफ की दौड़ से बाहर?

बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स एक खतरनाक ऑलराउंडर में गिने जाते हैं. सीएसके ने इसी बात को ध्यान में रखकर ऑक्शन में उन पर 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च की. मगर इस सीजन उनका फ्लॉप शो देखने को मिला. इतना ही नहीं उनकी इंजरी के कारण अब वो कोई मैच भी नहीं खेलेंगे. बता दें, स्टोक्स ने अभी तक सीएसके के लिए इस सीजन दो ही मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी तो उन्होंने इस सीजन की ही नहीं. ऐसे में कहा जा सकता है चेन्नई को इस खिलाड़ी ने चूना लगा दिया है.

Happy To Bat Wherever The Coach Wants Me To": Cameron Green Ahead Of MI's  Must-Win Clash Against Delhi Capitals

कैमरून ग्रीन: काफी कम समय में इस खिलाड़ी ने अपना बड़ा नाम बनाया है. ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज इसी नाम के सहारे आया और ऑक्शन में छा गया. मुंबई इंडियंस ने ग्रीन पर 17.5 करोड़ खर्च किए. आईपीएल 2023 में अभी तक 7 मैचों में कैमरून ग्रीन ने 199 रन बनाने के साथ 5 विकेट चटकाए हैं. लेकिन जिस औदे और दाम के वो हैं उस हिसाब से ये आंकड़े काफी कमजोर नजर आ रहे हैं.

LSG v PBKS In Pics | निकोलस-मार्कस का दिखा दम, फैंस के साथ प्रीति जिंटा की  सेल्फी | LSG v PBKS match photos nicholas puran marcus stoinis preity zinta  selfie with fans

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 16 करोड़ रुपये में साइन किए जाने के बाद वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी आईपीएल नीलामी इतिहास का सबसे महंगा विकेटकीपर बल्लेबाज बन गया. पूरन के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो, 7 मैचों में उनके बल्ले से 28.50 की औसत के साथ 171 रन निकले हैं. पूरन का स्ट्राइक रेट इस सीजन 185.87 का रहा है जो काफी शानदार है. मगर 19 गेंदों पर 62 रनों की आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी के अलावा वो अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं.

Jofra Archer, MI vs CSK: जोफ्रा आर्चर को फिर लगी चोट, खेलना मुश्किल? एक  वीडियो ने बढ़ाई टेंशन | MI vs CSK: Jofra Archer Elbow injury Scare for  Mumbai Indians match before

जोफ्रा आर्चर: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज पर मुंबई का हर दांव बेकार गया है. मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ की बड़ी रकम देकर इस इंग्लिश खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा. लेकिन ये खिलाड़ी अब इस टीम को भारी पड़ता जा रहा है. दरअसल, खेलने से ज्यादा जोफ्रा आर्चर बेंच पर बैठे रहते हैं क्योंकि उनकी खराब फिटनेस मुंबई के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गई है.

Riyan Parag Wants To Take The Dhoni Road - Rediff Cricket

रियान पराग: जहां एक तरफ कई भारतीय युवा खिलाड़ी कम रकम पाने के बाद भी पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल रहे हैं और अपना बेस्ट दे रहे है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग की बात काफी अलग है. राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को 3.8 करोड़ की बड़ी राशी देकर अपने साथ जोड़ा है और शायद वो इसके हकदार भी नहीं है. उनका खराब एटीट्यूड और अपने बड़ बोलेपन की वजह से वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. बड़े-बड़े सपने देखने वाला ये खिलाड़ी अब तक मैदान में अपनी छाप नहीं छोड़ सका है.

Bharat Express Live

Also Read