Bharat Express

KKR vs RR, IPL 2023: राजस्थान पर भारी कोलकाता,  कौन होगा प्लेऑफ की दौड़ से बाहर? 

KKR vs RR: कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर राजस्थान की टीम नौ मैच खेली है. इनमें कोलकाता को 6 में जीत मिली.

KKR

Photo- KolkataKnightRiders (@KKRiders)/Twitter

KKR vs RR, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 के 56 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. सीज़न की अच्छी शुरुआत करने के बाद, राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले 5 मैचों में से चार में हार का सामना किया है, और अब ये टीम कोई और गेम हारने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.

ईडन गार्डन की पिच की खासियत 

ईडन गार्डन की पिच बैटिंग के लिए मशहूर है. यहां हाई स्कोर मुकाबले देखनो को मिलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, खत्म होगा लंबा इंतजार!

शानदार शुरुआत के बाद डगमगाई RR

राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. राजस्थान रॉयल्स अब मुश्किल में फंसती हुई नज़र आ रही है. हैदराबाद के मैच में मिली हार के बाद इस टीम के लिए परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ा गई है और अब एक हार भी इनका खेल खत्म कर सकती है.

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

RR: संजू सैमसन (C), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय.

KKR: नीतीश राणा (C), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : जेसन रॉय, मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय.

Bharat Express Live

Also Read