Bharat Express

Bihar Politics: बिहार को अंधेरे और अराजकता से बचाने के लिए चुना संघर्ष का रास्ता- बोले उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश पर फिर साधा निशाना

Bihar Politics: कुशवाहा ने दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत करते हुए लोगों को अगाह किया कि बिहार को फिर से 2005 से पहले वाली स्थिति में ले जाने की साजिश रची जा रही है.

upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को फिर से अंधेरे और अराजकता से बचाने के लिए उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना. सीएम नीतीश कुमार से मतभेदों के बाद वह खुलकर उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.वहीं उन्होंने राजद पर भी जमकर निशाना साधा था. दूसरी तरफ, नीतीश कुमार ने भी संकेत दे दिया कि जिसको पार्टी छोड़ना हो वो जा सकता है. आखिरकार, उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के रास्ते अलग हो गए थे.

कुशवाहा ने कहा कि बिहार को अंधेरे और अराजकता में फिर से ले जाने की जब साजिश की जाने लगी तो उन्होंने सड़क को सदन पर तरजीह दी और बिहार के आम अवाम के सपनों के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष का फैसला किया. कुशवाहा गुरुवार को ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ के क्रम में भागलपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीद तिलकामांझी के स्मारक पर माल्यर्पण किया. इससे पहले उन्होंने सुलतानगंज में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से बिहार को फिर से अंधेरे में ले जाने की साजिश के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.

उन्होंने कहा कि वे सदन में थे, चाहते तो रह सकते थे, अभी चार साल का कार्यकाल बाकी था. कुशवाहा ने दूसरे चरण की यात्रा की शुरूआत करते हुए लोगों को अगाह किया कि बिहार को फिर से 2005 से पहले वाली स्थिति में ले जाने की साजिश रची जा रही है.

ये भी पढ़ें: उन पीड़ित महिलाओं की डिटेल्स दें जिन्होंने की थी यौन उत्पीड़न की शिकायत- राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

नीतीश कुमार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि जिस लव-कुश समाज, अतिपिछड़ों, अकलियतों, महादलितों और अन्य समाज के लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ताकत देकर बहुत मशक्कत के बाद बिहार को अराजकता और अंधेरों के दौर से निकाला था, फिर से उन लोगों को ही विरासत सौंपने की तैयारी नीतीश कुमार कर रहे हैं. शुक्रवार को कुशवाहा जमुई से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे और सिकंदरा, अलीगंज होते हुए शेखोदेवरा पहुंच कर जेपी के स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे और फिर गहलौर में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को नमन कर गया पहुंचेंगे.

-भारत एक्सप्रेस/आईएएनस

Bharat Express Live

Also Read