Bharat Express

“नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है, अगर सरकार में शामिल होना होता तो एक फोन करते और कल ही शपथ ले लेते”- प्रशांत किशोर ने फिर साधा निशाना

Prashant Kumar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नाव डगमग हो रही है वो बेचारे रोज मुझे बोलते हैं कि कैसे भी मदद कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार में जाना होगा तो कल ही सरकार में आ जाएंगे.

Prashant kumar

प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बिहार की राजनीति में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका अहम होती जा रही है. वह इस समय बिहार में अपनी जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे हैं और वह अपनी यात्रा के दौरान कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. पीके ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार में शामिल होना होता तो एक फोन करते और कल ही शपथ ले लेते.

पीके ने सीवान जिले के गोरेयाकोठी में अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान किशोर ने कहा कि “बहुत लोगों को लगता है कि प्रशांत किशोर सरकार में आना चाहते हैं. अगर मुझे सरकार में आना होता तो इसके लिए मुझे पैदल चलने की कोई जरूरत नहीं थी. एक फोन करने पर सरकार में आ जाएंगे”.

यह सरकार बनाने का अभियान नहीं है- प्रशांत

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी नाव डगमग हो रही है वो बेचारे रोज मुझे बोलते हैं कि कैसे भी मदद कीजिए. उन्होंने आगे कहा “अगर सरकार में जाना होगा तो कल ही सरकार में आ जाएंगे. यह सरकार बनाने का अभियान नहीं है. यह व्यवस्था को बदलने का अभियान है. बिहार को सुधारना है तो बिना समाज को जगाए हुए बिहार को नहीं सुधार सकते हैं. इसलिए सब कुछ दांव पर लगाकर, अपना घर-परिवार और ऐशो-आराम छोड़कर यह काम करने निकले हैं, ताकि बिहार में एक नई व्यवस्था बनाई जा सके”.

यह भी पढ़ें-   Lalu Yadav Return India: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए हुए रवाना, बेटी रोहिणी ने भावुक होकर कहीं ये बातें

इससे पहले भी पीके ने नीतीश पर बोला है हमला

इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने अपनी यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर हमला हुए बताया था कि “पार्टी में तय हुआ था कि हम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद बीजेपी का साथ छोड़ देंगे, लेकिन हुआ इसका उल्टा ही. जब नरेंद्र मोदी जीत कर आए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी मोदी जी का हवा है, और थोड़ा रुक जाते हैं बीजेपी में”

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read