Bharat Express

Lalu Yadav Return India: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए हुए रवाना, बेटी रोहिणी ने भावुक होकर कहीं ये बातें

Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि “करबद्ध निवेदन है आप सबसे, बस इतनी विनती स्वीकार करें. एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी. मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी”.

Lalu Yadav (2)

लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए रवाना (फोटो ट्विटर)

Lalu Yadav Return India: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ ली है. इसकी जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने दी है, लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है उनकी बेटी ने उन्हें किडनी दी है. सिंगापुर एयरपोर्ट पर उनकी बेटी और उनके परिवार के सदस्य उन्हें विदा करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान लालू यादव व्हील चेयर पर नजर आए. खबरों के मुताबिक, लालू यादव अब ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं और वह वापस अपने देश वापस लौट रहे हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बताया कि उनके पिता ने वापसी की फ्लाइट पकड़ ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “करबद्ध निवेदन है आप सबसे, बस इतनी विनती स्वीकार करें. एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी. मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी”. रोहिणी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- दुआ का रंग नही होता, मगर ये रंग ले आती है. मन का विश्वास न टूटे हमारा यहीं आस है आप लोगों से हमारा. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें लालू व्हील चेयर पर हाथ जोड़कर विदा ले रहे हैं.

‘पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा’

रोहिणी आचार्य ने शनिवार की सुबह कई ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “जान भी कम है उनके चरणों में, ईश्वर से भी ऊंचा दर्जा है, पापा का इस दुनिया में.” उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है.”

उनकी बेटी के मुताबिक, डॉक्टरों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है. पापा के प्रति आप सभी का प्यार असीम है. मैं अपनी तरफ से आप सभी से यह कहना चाहती हूं की भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो, मिलते समय सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read