Bharat Express

Weather Update: बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों पर भारी नुकसान, सुहावने मौसम से लोगों को मिली राहत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rain Forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और पंजाब, गुजरात में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार बने रहेंगे.

Weather Update

Weather Update" बारिश से सड़कों पर भरा पानी (फाइल फोटो)

Weather Update: देशभर में कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया है. दिल्ली NCR के क्षेत्रों में बीते दिन (शनिवार) को झमाझम बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे. इसके अलावा आज (रविवार) को भी बारिश होने के आसार है. मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा हैं. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्रों में आज सुबह से धुंध छायी हुई है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी दूर-दूर तक यह धुंध दिखाई दे रही थी.

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिना मौसम के बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लिए यलो अलर्ट और पूर्वोत्तर हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

20-21 मार्च तक मौसम रहेगा सुहावना

भारत मौसम विज्ञान भवन के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार हैं. आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और पंजाब, गुजरात में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार बने रहेंगे. बता दें मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि आने वाले 5 दिनों तक बारिश, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.  दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भी 17 से 20 मार्च तक बारिश के आसार बने रहेंगे. वहीं आज भी रविवार को बादल छाये रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.

यह भी पढ़ें-   Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 समर्थक गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में आज भी मौसम काफी सुहावना रहेगा. हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 20 मार्च को एक बार फिर मौसम अधिक खराब हो सकता है. बादलों के साथ बारिश, तेज हवाएं और ओलों की संभावना व्यक्त की गई है. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी.

फसलों को हुआ नुकसान

बेमौसम बारिश और ओले गिरने से कई राज्यों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बीते दिन शनिवार को गुरुग्राम, दिल्ली, रायपुर, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले देखने को मिले. यूपी के बुलंदशहर में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. मध्य प्रदेश में भी ओले गिरने से खड़ी फसल चौपट हो गई. गेहूं, चना और अफीम की फसल को नुकसान पहुंचा है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read