Bharat Express

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी, अब तक 78 समर्थक गिरफ्तार

Amritpal Singh: पिछले महीने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी पर उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था.

amritpal singh

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के लोगों के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है. वहीं ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य अभी भी फरार हैं.

पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं.

कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पंजाब के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित हैं. राज्य की पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. दोपहर में मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह जानकारी आ रही थी कि अमृतपाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस ने एक बयान में कहा है कि वह अभी भी फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पंजाब में इस वक्त हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और कई इलाकों में धारा 144 लागू है.

पिछले महीने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी पर उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था. तब बड़ी संख्या में तलवार लहराते हुए अमृतपाल के समर्थकों ने थाने पर कब्जा कर लिया था. इसके अगले ही दिन लवप्रीत तूफान को रिहा कर दिया गया था. अमृतपाल की तुलना उसके समर्थक भिंडरावाले से करते हैं और उसे ‘भिंडरावाले-2.0’ भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: UPATS की बड़ी कामयाबी, आजमगढ़ में 10 अवैध पिस्टल और 20 मैगजीन के साथ दो को किया गिरफ्तार, लगेगा गैंगेस्टर एक्ट, सम्पत्ति होगी जब्त

पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद

इस वक्त पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है. पंजाब गृह मामलों और न्याय विभाग के मुताबिक, राज्य के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी. इस बीच, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read