Bharat Express

2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना ही सपा का एकमात्र लक्ष्य- कोलकाता पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Akhilesh Yadav in Kolkata: पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के सुर एक जैसे रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ममता बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है. 

akhilesh yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फोटो- IANS)

Akhilesh Yadav in Kolkata: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने अभियान को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे. यहां सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है. सपा ने 18, 19 मार्च को कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें सपा अध्यक्ष शामिल होंगे. माना जा रहा है इस बैठक में सपा विपक्ष की एकजुटता और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेगी. कोलकाता के दौरे पर अखिलेश यादव राज्य की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे.

ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

अखिलेश यादव करीब पांच बजे सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे. कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं आज दोपहर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करूंगा. अभी यह कहना संभव नहीं है कि बातचीत का नतीजा क्या निकलेगा.” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार नहीं है. इसके बजाय, केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों को परेशान करना चाहती है.”

अखिलेश ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की हालिया बढ़ी गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में जेल में बंद नेताओं की संख्या उत्तर प्रदेश की तुलना में काफी कम है. सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी के कितने ही निर्वाचित विधायक और नेता हैं जिन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल में डाल दिया गया है. केंद्र सरकार और भाजपा किसी भी विपक्षी दल या नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को खोल रही है, जिनके बारे में उन्हें खतरा महसूस होता है.

ये भी पढ़ें: फंक्शनल रैंक के एसीपी को ‘अछूत’ मानने वाली दिल्ली पुलिस फंक्शनल इंसपेक्टर्स पर मेहरबान

गठबंधन के स्वरूप पर क्या बोले अखिलेश

भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का स्वरूप क्या होगा, जिसकी रूपरेखा ममता बनर्जी के साथ उनकी बैठक में तैयार की जा सकती है. इस सवाल का अखिलेश यादव ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए, सवाल विपक्षी गठबंधन हो सकता है. लेकिन असल मुद्दा यह है कि भारत की जनता चाहती है कि बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाए. बता दें कि पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के सुर एक जैसे रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ममता बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read