पीएम मोदी के दौरे से पहले वेदांत पटेल ने भारत-यूएस संबंधों पर कही ये बात

वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी है. उन्होंने कहा कि हम इस साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए कदम उठाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं. 

Vedant patel

US विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल (फोटो- ANI)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. अमेरिका जून में राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है और इस दौरान उनसे व्यापार तथा जलवायु से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भारत और अमेरिका के साझेदारी का जिक्र करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हम आगामी राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के सदस्यों की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.’’

ये भी पढ़ें: आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की देंगे सौगात, गिफ्ट सिटी में कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी है. उन्होंने कहा कि हम इस साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए कदम उठाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं.

पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह आगामी राजकीय यात्रा जलवायु संकट, व्यापार के मुद्दों पर बातचीत करने, हमारे सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने तथा कई और क्षेत्रों पर बातचीत करने समेत कई साझा प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा करने का अवसर होगी.’’

-भारत एक्सप्रेस

Also Read