Bharat Express

टाइटन पनडुब्बी हादसे में मरने वाले अरबपतियों के शव बरामद, पहचानना हुआ मुश्किल

पनडुब्बी टाइटन हादसे में मरने वाले सभी पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जिन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. अमेरिका तटरक्षक बल ने शवों के मिलने की जानकारी दी है.

टाइटन पनडुब्बी हादसा

पनडुब्बी टाइटन हादसे में मरने वाले सभी पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं. जिन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. अमेरिका तटरक्षक बल ने शवों के मिलने की जानकारी दी है. टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई टाइटन पनडुब्बी में पिछले सप्ताह अचानक विस्फोट हो गया था. इस हादसे में पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मौत हो गई थी.

समुद्र तल से बरामद हुआ मलबा और शवों के अवशेष

अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, टाइटन पनडुब्बी से मलबा बुधवार को वापस लाया गया. सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में बंदरगाह पर मलबा वापस लाना जांच का अभिन्न हिस्सा है, क्योंकि जांच अधिकारी पनडुब्बी में विस्फोट की सही वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. तटरक्षक बल ने बुधवार रात एक बयान में कहा उसने समुद्र तल से मलबा और सबूत बरामद किए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें मानव अवशेष भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- प्रलोभन देकर लोगों को खरीदना चाहती है कांग्रेस

हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी

अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रमुख कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने एक बयान में कहा, मैं बेहद दूर व गहराई से इन महत्वपूर्ण साक्ष्यों को निकालने और संरक्षित करने के लिए समन्वित अंतरराष्ट्रीय तथा अंतर-एजेंसी के सहयोग का आभारी हूं. न्यूबॉयर ने कहा कि साक्ष्य बेहद महत्वपूर्ण है और इससे इस त्रासदी के उचित कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी. इससे पहले, कनाडाई तटरक्षक 22 फुट की पनडुब्बी के मुड़े हुए टुकड़े बुधवार को समुद्र से बाहर लेकर आए थे.

भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest