Bharat Express

पनौती बन गया है Elon Musk के लिए twitter! पहली बार 100 बिलियन डॉलर का घाटा

Elon Musk: एलन मस्क इन दिनों अपनी नई कपंनी ट्विटर को अधिक समय दे रहें है. पिछले महीने उन्होंने 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया नेटवर्क ट्वीटर को खरीदा था.

Twitter Monetization: एलन मस्क(फाइल फोटो)

Twitter Monetization: एलन मस्क(फाइल फोटो)

Elon Musk: दुनिया के अमीर व्यक्ति में शुमार और टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क के लिए ट्वीटर का अधिग्रहण पनौती साबित हो रहा है. क्योंकि ट्वीटर को खरीदने के बाद एलन मस्क की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. एलन मस्क को इस साल एक से बड़े एक झटके मिल रहें है. उन्हें इस साल 100 बिलियन डॉलर से ऊपर का घाटा हुआ है. मस्क को पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, टेस्ला इंक के शेयर दो साल में सबसे निचले स्तर पर आ गए है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला के सीइओ अभी भी 169.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 8.6 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.

टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट

न्यू यॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जहां शेयर 6.8%  से गिरकर 167.87 डॉलर पर पहुंच चुका है. एलन मस्क इन दिनों अपनी नई कपंनी ट्वीटर को अधिक समय दे रहें है. पिछले महीने उन्होंने 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया नेटवर्क ट्वीटर को खरीदा था. जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी के साथ कंपनी ने अपने कार्य बल का लगभग 60% क्षमता कम कर दिया था.

ये भी पढ़ेTwitter का मालिक बनकर बुरे फंसे एलन मस्क, 3 दिन में 13 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

मस्क को इतने बड़ा झटका लगने के पिछे कई कारण बताए जा रहें है. एक ओर उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर भाव रोजाना गिर रहे हैं. वहीं खबर हैं कि ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क को टेस्ला के शेयर बेचने पड़े हैं. इससे टेस्ला के निवेशकों में भविष्य को लेकर आशंका उत्पन्न हो गई है. जिसे लेकर वे लोग अपने शेयर को बेचने को मजबूर है.

ये भी पढ़ेTwitter खरीदने के बाद Elon Musk की नींद हराम, जानिए कितने घंटे सो पाता है दुनियां का सबसे अमीर आदमी

बता दें कि दुनियाभर में लोगों को आशंका हैं कि एलन मस्क के ट्विटर पर काबिज होने के बाद फ्रीडम ऑफ स्पीच पर अंकुश लग सकता है, इस पर एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर की चिड़िया अब सही मायनों में आजाद हो चुकी है. अपने हाल के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे फिलहाल ट्विटर के लिए काफी ज्यादा समय दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही ट्विटर में सबकुछ ठीक हो जाता है. वे अपना अधिकतम समय टेस्ला और स्पेसएक्स को देंगे.

Bharat Express Live

Also Read