Bharat Express

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद को बताया मोदी का फैन, न्यूयॉर्क में PM से की मुलाकात

New York: एलन मस्क ने कहा कि मोदी को अपने देश की बहुत परवाह है. इसलिए वे भारत में निवेश को लेकर बहुत एक्टिव रहते हैं.

ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने PM मोदी से की मुलाकात

New York: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी आज शाम होने वाले संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहीं अपने इस दौरे के दौरान न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिका के कई दिग्गजों से मुलाकात की. चर्चित उद्योगपति और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की.

 ट्विटर के सीईओ ने खुद को बताया मोदी का फैन

एलन मस्क ने न्यूयॉर्क के एक होटल में ठहरे पीएम मोदी से मुलाकात की. वहीं उन्होंने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने भारत को लेकर अपनी संभावनाए जताते हुए कहा कि, “मैं कह सकता हूं कि वह (पीएम मोदी) वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं. वह उदारवादी रहना चाहते हैं, वह नई कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह भारत के लाभ के लिए है. स्टार लिंक इंटरनेट, जो मुझे लगता है कि भारत के सुदूर या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से मददगार हो सकता है. बता दें कि स्टारलिंक (Starlink) ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है. इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को मदद मिलेगी, जिनके पास इंटरनेट तक पहुंच नहीं है.

अगले साल भारत आने की योजना

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं. उम्मीद है कि हम स्टारलिंक को भारत में भी लाने की उम्मीद कर रहे हैं. मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे. भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिका की राजकीय यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

मोदी को अपने देश की परवाह

एलन मस्क से पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मोदी को अपने देश की बहुत परवाह है. इसलिए वे भारत में निवेश को लेकर बहुत एक्टिव रहते हैं. हम भी भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हम बस सही समय की तलाश कर रहे हैं.

Bharat Express Live

Also Read