Bharat Express

Twitter में ‘वर्क फ्रॉम होम’ का द एंड, Elon Musk बोले- ऑफिस आओ, 40 घंटे काम करो

Musk’s First Email to Twitter Staff Ends Remote Work

ट्विटर कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में करना होगा काम

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को आगे आने वाले कठिन समय के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उन्होने सोशल मीडिया कंपनी के कर्मचारियों को अपना पहला ई-मेल भेजा है. जब तक कि वह व्यक्तिगत रूप से इसे मंजूरी नहीं देते. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस मेल में उन्होंने ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा को भी खत्म करने की भी बात कही है. और ये ट्विटर जैसी विज्ञापन-निर्भर कंपनी को कैसे प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि नए नियम के लागू होते ही वो कर्मचारियों के कम से कम 40 घंटे ऑफिस में काम की उम्मीद करेंगे.

हफ्ते में ऑफिस में 40 घंटे करना होगा काम

ट्विटर लगभग दो सप्ताह से मस्क के नेतृत्व में चल रहा है, इस दौरान उसने लगभग आधे कर्मचारियों और उसके अधिकांश कार्यकारी लोगों को बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही ट्विटर में अलग-अलग बदलाव भी किए जा रहे हैं. एक मस्क ने एक हफ्ते में कर्मचारियों के लिए ऑफिस में 40 घंटे काम करना जरुरी कर दिया है.

नए बॉस ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत $8 तक बढ़ा दी है और इसके साथ यूजर वेरिफिकेशन अटैच किया है. मस्क ने ईमेल में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ट्विटर के आधे राजस्व के लिए सदस्यता खाते देखना चाहते हैं.

वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ हैं मस्क

मस्क के आने से पहले, ट्विटर ने अपने कर्मचारियों के लिए कहीं से भी काम करने की सुविधा दे रखी थी. जिनमें से कई लोगों को कोरोना के समय वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई थी. जिसके बाद इसकी शुरूआत हो गई. साल की शुरुआत में कंपनी को खरीदने की घोषणा करने के बाद ट्विटर कर्मचारियों के साथ आयोजित ऑल-हैंड कॉल मस्क में यह पहले विषयों में से एक था. उन्होंने तब कहा था कि वो वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ हैं और वो इसमें बदलाव करेंगे. मस्क ने कर्मचारियों को लिखे अपने पत्र में लिखा है, “आगे की राह कठिन है और सफल होने के लिए गहन परिश्रम की आवश्यकता होगी.

– भारत एक्सप्रेस

 


          

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read