Bharat Express

इजरायल-फिलिस्तान में बढ़ा तनाव, गोलीबारी में  लोगों की मौत, 16 घायल

palestinian: फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि “जेनिन में फिलिस्तीनियों और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी के दौरान बंदूक की गोली से छह लोगों की मौत हो गई”

Israel

इजरायल-फिलिस्तान में बढ़ा तनाव (फोटो ट्विटर)

Israel Palestinian Conflict: पिछले हफ्ते दो इजरायली भाइयों की हत्या में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से इजरायली सेना की छापेमारी के दौरान पश्चिमी तट में कम से कम छह फिलिस्तीनी मारे गए. फिलीस्तीनी और इजरायली अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो बयान में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की कि उत्तरी पश्चिमी तट में जेनिन के शरणार्थी शिविर में मंगलवार को छापे के दौरान फिलिस्तीनी संदिग्ध मारा गया.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जेनिन में फिलिस्तीनियों और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी के दौरान बंदूक की गोली से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 16 अन्य घायल हो गए.

‘इमारत में छुपे हुए थे आतंकी’

इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने एक बयान में कहा कि इजरायली सैनिकों ने एक इमारत को घेर लिया, जहां संदिग्ध अब्देल फत्ताह हुसैन खरौशा और अन्य आतंकवादी छिपे हुए थे. सैनिकों ने इमारत पर मिसाइलें दागीं. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज में जेनिन की एक इमारत से धुएं के बड़े गुबार को निकलते देखा जा सकता है.

दो इजरायली निवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह और हमास के आंदोलन के सदस्य खरौशा ने 26 फरवरी को उत्तरी पश्चिमी तट में हवारा शहर के बाहर दो इजरायली निवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले ने सैकड़ों इजरायली निवासियों को हवारा और आसपास के अन्य शहरों में उत्पात मचाने के लिए प्रेरित किया, जिसमें फलस्तीनी घरों, कारों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Holi 2023: इंडो-पाक बॉर्ड पर शहीदों के परिजनों ने जवानों के साथ मनाई होली, सरहद पर खुशी से खूब नाचे जवान

इजरायल-फिलिस्तीनी तनाव इस साल की शुरूआत नें बढ़ा

इजरायलियों की हत्या के संदेह में फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार करने के लिए पश्चिमी तट में इजरायली सैन्य अभियानों की एक श्रृंखला में छापा लेटेस्ट है. इजरायल-फिलिस्तीनी तनाव इस साल की शुरूआत से बढ़ रहा है, जिससे हिंसा के बीच 70 से अधिक फिलिस्तीनियों और 13 इजरायलियों की मौत हो गई है.

– आईएएनएस

 

Bharat Express Live

Also Read