Bharat Express

इमरान खान को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए- पाक असेंबली में उठी मांग, कोर्ट के फैसले पर विपक्षी दल के नेता ने उठा दिए सवाल

Imran Khan: पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान की जमानत को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. राजनीतिक दल सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं.

Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जमानत मिलने के बाद देश के हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं. राजनीतिक दल सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं इमरान खान विरोधी दल एक मंच पर आ गए हैं. पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है जबकि उग्र भीड़ ने भी कैंप लगा दिया है. इस बीच पाकिस्तान असेंबली इमरान खान को फांसी देने की मांग उठी है. विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने ये मांग उठाई है.

नेशनल असेंबली में रियाज अहमद खान ने अदालत के जमानत देने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए, अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे वे दामाद हों. बता दें कि दो दिन पहले, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे सभी मामलों में जमानत दे दी थी. जिसके बाद सत्ताधारी दलों के नेताओं ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए थे.

दूसरी तरफ, इमरान खान और उनकी पार्टी बेहद आक्रामक रूख अख्तियार किए हुए है. पीटीआई पाकिस्तान की अवाम से अपील कर रही है कि वे लोग सड़कों पर उतरें और इमरान खान के साथ हो रही ज्यादती का खुलकर विरोध करें. इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं जहां बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. दुकानों को जला दिया गया, वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और जमकर तोड़फोड़ हुई. वहीं इस हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई है. इस बीच, पुलिस ने करीब 1000 पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में दिया है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में इमरान विरोधी PDM ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, उग्र भीड़ ने लगाया कैंप

वहीं इमरान खान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जमानत के लिये लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान के खिलाफ 9 मई के बाद दर्ज सभी मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उनको जमानत दे दी थी और उन्हें 15 मई को आगे की राहत के लिए लाहौर हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest