Bharat Express

G-20: भारत की अध्यक्षता पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जताई खुशी, बोले- मेरे दोस्त मोदी पर मुझे पूरा भरोसा

G-20 India: भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता की शुरुआत की. दिसंबर से हैदराबाद सहित देश में अलग-अलग जगहों पर 200 से ज्यादा जी20 बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है.

Emmanuel Macron

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

G-20: भारत ने एक दिसंबर 2022 को आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता की शुरूआत कर दी है. इस अध्यक्षता की कमान संभालने के बाद तमाम देश भारत और देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देने के लिए आगे आए हैं. इसी क्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा है कि उम्मीद है कि पीएम मोदी दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य. मुझे अपने मित्र नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है कि वे हमें और सभी देशों को एकजुट करने का काम करेंगे.”

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक का भारतीय नागरिकों को तोहफा, 3000 UK वीजा का ऐलान

जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी दिया था अपना समर्थन

बाइडेन ने कहा था, “जी-20 की भारतीय अध्यक्षता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए मैं उत्सुक हूं.” उन्होंने जयवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट पर भी बात किया और कहा कि जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी चुनौतियों से निपटते हुए अमेरिका और भारत टिकाऊ और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे. वहीं, पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने कहा था कि भारत आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के रूप में सूचीबद्ध करेगा.

एक दिसंबर को भारत ने अध्यक्षता की शुरुआत की

भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता की शुरुआत की. इंडोनेशिया ने बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, साल 2023 के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी थी. इस मौके पर मौजूद पीएम मोदी ने इसे हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का क्षण बताया था. दिसंबर से हैदराबाद सहित देश में अलग-अलग जगहों पर 200 से ज्यादा जी20 बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है. साल 2023 में 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाना है.

Bharat Express Live

Also Read