Bharat Express

पाकिस्तान में महा ‘आटा घोटाला’, आर्थिक कंगाली में सरकारी अधिकारी डकार गए 20 अरब रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

Pakistan Wheat Flour Crisis: पाकिस्तान में एक तरफ जनता महंगाई की मार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्‍टाचार ने भी कोहराम मचा रखा है.

PAKISTAN-1

पाकिस्तान में आटे को लेकर घोटाला ?

 Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के हालात इस समय बद से बदतर हो चुके हैं. देश में खाने पीने का संकट मंडरा रहा है. हर रोज महंगाई के बढ़ते दाम आसमान छू रहे हैं. जिन लोगों का वेतन कम हैं उनका तो जीना मुश्किल हो गया है. क्योंकि उनको खाने पीने की चीजें खरीदने में काफी दिक्कत हो रही है. आटे को लेकर देश की स्थिति चिंताजनक है. हालात ये हैं कि जहां भी सरकार मुफ्त राशन देने की घोषणा करती है तो वहां कुछ ही देर में भारी भीड़ लग जाती है.

यहां तक कि मुफ्त आटे के लिए सैकड़ों मीटर लंबी लाइनें लग रही हैं. इन केंद्रों पर मचने वाली भगदड़ में अब तक कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. इसके अलावा आटे को लेकर मची भगदड़ के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

आटा वितरण योजना में 20 अरब रुपये का घोटाला

पाकिस्तान में एक तरफ जनता महंगाई की मार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्‍टाचार ने भी कोहराम मचा रखा है. जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने दावा किया है कि पाकिस्तान की संघीय सरकार की मुफ्त आटा वितरण योजना से 20 अरब रुपये का गबन हुआ है.

शाहिद खाकान ने लाहौर में समारोह को संबोधित करते हुए अब्बासी ने दावा किया कि सरकार की मुफ्त आटा योजना में 20 अरब रुपये से अधिक की चोरी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की प्रणाली “इतनी भ्रष्ट और पुरानी” हो गई है कि यह काम नहीं कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि पहले भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों की पहचान की जाती थी, लेकिन आज वह समय है जब हमें ईमानदार अधिकारियों की तलाश करनी होगी.

यह भी पढ़ें- शरद पवार का बड़ा ऐलान, NCP अध्यक्ष का पद छोड़ा, भतीजे अजित पवार के फिर बागी होने की थी चर्चा

रमजान के महीने में चोरी

समारोह में अब्बासी ने पूछा कि सरकार ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान गरीबों को मुफ्त आटा उपलब्ध कराने के लिए आवंटित 84 अरब रुपये की सब्सिडी से गरीबों को क्या मिला ? अब्बासी के मुताबिक, सरकार की मुफ्त आटा योजना में से 20 अरब रुपये से ज्यादा की चोरी की गई है.’

वहीं, केंद्र और पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने अब्बासी के आरोपों का जवाब देते हुए 20 अरब रुपये के आटे के गबन के आरोपों को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि रमजान के दौरान पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और इस्लामाबाद में लाखों गरीबों को पूरी ईमानदारी के साथ मुफ्त आटा पहुंचाया गया है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read