Bharat Express

Donald Trump के बाद अब Twitter पर बहाल होंगे अन्य ‘सस्पेंड अकाउंट्स’, Elon Musk का बड़ा ऐलान

Elon Musk Grants Amnesty to Suspended Accounts: एलन मस्क ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने अगले सप्ताह से निलंबित खातों के लिए “सामान्य माफी” देने की बात कही.

elon-musk-twitter

एलन मस्क

Twitter Grants Amnesty to Suspended Accounts: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) लगातार अपने यूजर्स से जुड़े हुए हैं. प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के बदलाव कर रहे हैं. वहीं, अपने यूजर्स से पोल के जरिए भी फैसले लेते नजर आ रहें है. पोल के जरिए एलन मस्क ने निलंबित खातों को माफ करने की बात पर हामी भर दी है.

दरअसल, 25 नवंबर को एलन मस्क ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने अगले सप्ताह से निलंबित खातों (Twitter Suspended Accounts) के लिए “सामान्य माफी” देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- UAE New Rule: पासपोर्ट पर ऐसे नाम वालों को नहीं मिलेगी यूएई में एंट्री, जानें क्या है नया नियम

बता दें कि मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक सर्वेक्षण आयोजित करने के बाद निर्णय लेने की घोषणा की थी जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या निलंबित खातों ने “कानून नहीं तोड़ा है या अहंकारी स्पैम में लिप्त नहीं हैं” को माफी दी जानी चाहिए.

पोल में 3.16 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने वोट किया था जिसमें, 72.4 प्रतिशत से अधिक ने निलंबित खातों को वापस लाने के पक्ष में वोट किया. मतदान के बाद ट्विटर के नए मालिक ने बताया कि एमनेस्टी अगले हफ्ते से शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पनौती बन गया है Elon Musk के लिए twitter! पहली बार 100 बिलियन डॉलर का घाटा

बिते दिनों पहले भी एलन मस्क ने ट्वीट किया था जब उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) के ट्विटर अकाउंट को बहाल किया था. ट्रंप ने कहा है कि वह ट्विटर (Donald Trump Twitter) पर वापस नहीं आएंगे लेकिन उनका अकाउंट अभी भी इस साइट पर बना हुआ है.

पिछले महीने एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर “व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोण” के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करने वाला है “परिषद के बुलाने से पहले कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया जाएगा और ना ही ट्वीटर अकाउंटस को बहाल किया जाएगा.

 

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read