Bharat Express

Luck: रातों-रात इस गांव के 165 लोग बन गए करोड़पति, हर एक के खाते में आए साढे़ 7 करोड़

Luck : करोड़पति बनने की खुशी में रात भर नहीं आई नींद, बदलते रहे करवट. कुछ लॉटरी विजेताओं ने इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ भी बताया है.

money

प्रतीकात्मक तस्वीर

Luck: कहते हैं कि देने वाला जब देने लगता है तो छप्पर फाड़कर देता है. ऐसा ही वाकया हुआ है एक गांव में रहने वाले एक दो नहीं बल्कि 165 लोगों के साथ. ये सभी अब करोड़पति बन चुके हैं. लेकिन ऐसा महीनों या सालों में नहीं, बल्कि सिर्फ एक रात में ही हुआ है. आईए जानते हैं कि कैसे एक रात में ये सभी करोड़पति बन गए.

दरसल यह खबर बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित एक गांव ओलमेन की है. इस गांव के 165 लोगों ने एक साथ मिलकर एक बड़ी रकम वाली लॉटरी का टिकट खरीदा था. चूंकि लॉटरी के टिकट का दाम काफी अधिक था और किसी एक आदमी के लिए इसे खरीदना संभव नहीं था, इसलिए इन सभी ने मिलकर इसे खरीदने की सोची. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे.

इनाम की राशि सोचकर रात भर नहीं आई नींद

इनाम मिलने की संभावना पर यह तय किया गया कि इसे भी सब में बराबर-बराबर बांट लिया जाएगा. जब लॉटरी का लकी ड्रॉ घोषित किया गया तो सबकी आखें फटी की फटी रह गईं. किसी को सहसा इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ कि यह नंबर उनकी लॉटरी का ही है. क्योंकि इनाम की धनराशि इतनी ज्यादा थी कि इस गांव में कोई रात भर सो ही नहीं पाया.

इसे भी पढ़े: Indonesia: इस देश ने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर लगाई रोक, नए कानून में ऐसा करना अपराध

वेल्जियम की मुद्रा के हिसाब से लॉटरी की जीती हुई रकम 123 मिलियन पाउंड है. अगर भारतीय मुद्रा में इसे बदला जाए तो यह करीब 1200 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है. वहीं 165 लोगों में इसे बांटने पर प्रत्येक को करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये मिलेंगे. चूंकि यह लॉटरी इसी महीनें लगी है, इसलिए कुछ लॉटरी विजेताओं ने इसे ‘बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट’ भी बताया है.

लॉटरी जीतने वाला अबतक का सबसे बड़ा ग्रुप

इस लॉटरी के टिकट बनाने वाली कंपनी नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वर्मोरे का कहना है कि सामूहिक रूप से इस तरह लॉटरी की रकम जीतना कोई नई बात नहीं है. बावजूद इसके अभी तक इतने बड़े किसी ग्रुप ने लॉटरी नहीं जीती थी. 165 लोगों का यह ग्रुप इस मामले में भी लकी है.

कई बार बताने पर हुआ विश्वास

जोक वर्मोरे कहते हैं कि जब हमने उन्हें पहली बार बताया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. जब लॉटरी जीतने की बात हमनें 5 से 6 बार उन्हें बताई तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ कि वे इतनी बड़ी रकम जीत चुके हैं. फिलहाल कंपनी द्वारा विजेताओं की पहचान गुप्त रखी गई है.

Bharat Express Live

Also Read