Bharat Express

Post Office: इस शानदार स्कीम से पैसा करें डबल, इतने समय में ही 5 के हो जाएंगे 10 लाख रुपए

Post Office Kisan Vikas Patra: अगर आप कम समय में पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

money

प्रतीकात्मक तस्वीर

Post Office Kisan Development Patra: आज के दौर में कई ऐसी स्कीम मौजूद है जिससे आप अपना पैसा डबल कर सकते है. अगर आप कम समय में अपना पैसा डबल करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम आ सकती है. क्योंकि अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना के तहत निवेश करते हैं तो समय से पहले दोगुना पैसा निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि किसान विकास पत्र की ब्याज दरें एक अप्रैल से ही बढ़ा दी गई हैं. जिसके बाद मैच्योरिटी समय से 5 महीने पहले आपकी राशि दोगुनी हो जाएगी. इसकी गारंटी डाकघर द्वारा दी जाती है. साथ ही पोस्ट ऑफिस की स्कीम पूरी तरह से जोखिम मुक्त है.

पैसा 115 महीने में ही डबल किया जा सकता है

पोस्ट ऑफिस ने 1 अप्रैल से किसान विकास पत्र बचत योजनाओं पर ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दी है. किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस ने पैसे को दोगुना करने के लिए ही शुरू की थी. लेकिन जब से ब्याज दरें बढ़ी हैं. मैच्योरिटी समय से 5 महीने पहले पैसा अपने आप दोगुना हो जाएगा. आपको बता दें कि पहले स्कीम के तहत पैसा दोगुना होने में 120 महीने लगते थे. लेकिन अब पैसा 115 महीने में ही डबल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Babita Kapoor Birthday: करिश्मा ने मां बबीता कपूर के बर्थडे पर शेयर की पुरानी तस्वीर, करीना ने दिया रिएक्शन ‘उफ्फ्फ मम्मी कितनी हॉट थीं..’

 सिर्फ 1000 रुपये से खोला जा सकता है केवीपी खाता

जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र बचत योजना के तहत आप कम से कम 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं. वहीं स्कीम की खास बात यह है कि इसमें अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. आप इसमें कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं. साथ ही आप एकल और संयुक्त दोनों खाते खोलकर योजना के तहत निवेश शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल करने का विकल्प है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest