Bharat Express

7000 रु से भी कम में लॉन्च हुआ Lava X3 स्मार्टफोन, देखें फोन के लाजवाब फीचर्स

Lava X3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है. जानें नए बजट स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

Lava X3

Lava X3 स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava भारतीय मार्केट में फिर से कमबैक करने जा रही है. घरेलू कंपनी Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे ब्रैंड को टक्कर देने के लिए लगातार नए बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) को मार्केट में पेश कर रही है. लावा ने बीते कुछ दिनो में Lava Agni 5G, Lava Blaze 5G जैसे बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉंच किया हैं. अब ब्रैंड ने Lava X3 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश किया है. आज हम आपको लावा एक्स3 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ बताने जा रहे है.

लावा का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ मिल रहा है. Lava X3 में 32GB स्टोरेज के साथ 6.53 इंच एचडी+ स्क्रीन जैसे फीचर्स मिल रहे हैं. जानें लावा एक्स3 की कीमत के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में …

Lava X3 Price in India

लावा एक्स3 एक बजट स्मार्टफोन है जो 7000 रुपये से कम में मिल रहा है. यह फोन तीन रंगों में खरीदने के लिए मिल रहा है. डिवाइस चारकोल ब्लैक के साथ ही आर्कटिक ब्लू और लस्टर ब्लू ऑप्शन में पेश किया गया है. यह हैंडसेट 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मिल रहा है. फोन की कीमत 6,999 रुपये तय की गयी है और इसकी बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होने वाली है. फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 2999 रुपये वाले Lava ProBuds N11 मुफ्त में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे से जुड़े ये पांच नियम जान लीजिए, सफर होगा और भी आसान

Lava X3 Specifications

वही हम स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लावा एक्स3 स्मार्टफोन को बनाने में पॉलिकार्बोनेट बिल्ड के साथ मिल रहा है. फोन में 6.53 इंच IPS LCD डिस्प्ले है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ मिल रही है. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा के साथ ही स्मार्टफोन में स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल दिया जा रहा हैं. बता दे कि लावा का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है. जिसमें स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ के साथ  फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मिल रहा है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ  512GB तक बढ़ाया गया है. फोन में बैक पैनल में  पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मौजूद है जिसमें ड्यूल-कैमरा दिया गया हैं.

Bharat Express Live

Also Read