Bharat Express

CIBIL Score: इन आसान स्टेप्स से अपने सिबिल स्कोर को रखें दुरुस्त, आसानी से मिल पाएगा लोन

CIBIL Score Tips: लोग घर बनाने, कार खरीदने, बच्चों को पढ़ाने आदि सभी कामों के लिए लोन लेते हैं. ऐसे में बैंक किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले उसके सिबिल स्कोर को जरूर चेक करता हैं.

CIBIL Score

आसान स्टेप्स से अपने सिबिल स्कोर को रखें दुरुस्त

आजकल लोग घर बनाने, कार खरीदने, बच्चों को पढ़ाने आदि सभी कामों के लिए कर्ज लेते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को कर्ज देने से पहले बैंक को अपना सिबिल स्कोर जरूर देखना चाहिए.

अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा है, तो लोगों को पाने में कोई परेशानी नहीं होती है. आज हम आपको उन स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपना सिबिल स्कोर बेहतर कर सकते हैं. अगर आपने किसी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लिया है तो उसकी ईएमआई समय पर चुका दें. इससे आपका सिबिल अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें- Jio लेकर आया धांसू प्लान, केवल 150 रु में करें खूब बातें, फ्री डेटा का भी उठाएं लाभ

अगर आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखना चाहते हैं तो अपनी क्रेडिट लिमिट कम रखें. अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपए है तो इसे 30,000 रुपए तक ही इस्तेमाल करें. इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बेहतर बना रहता है. अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर अच्छा रखने के लिए बहुत अधिक लोन लेने से बचें. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड को बेकार न रखें.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: अंडमान घूमने का बना रहे हैं प्लान? इस पैकेज में मिल रही रहने-खाने के साथ ये फैसिलिटी

अपना सिबिल स्कोर अच्छा रखने के लिए इसे समय-समय पर चेक करते रहें. इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आप कर्ज में हैं या नहीं, बेवजह एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड लेने से बचें. ज्यादा क्रेडिट कार्ड से आप कर्ज में डूब सकते हैं और बाद में आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest