Bharat Express

Business Idea: महज 5000 रुपए से शुरू होने वाला ये बिजनेस हर महीने देगा आपको तगड़ा मुनाफा, जानें डिटेल

Business Idea: कुल्हड़ के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार मदद कर रही है. सरकारी मदद से बहुत कम पैसे लगाकर इसे शुरू कर सकते हैं.

Business Idea

हर महीने लाखों की कमाई

सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार में कई लोग शामिल थे. अब इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसलिए इसके दूसरे विकल्पों की तलाश तेजी से शुरू हो गई है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. जिसमें खर्चा भी बेहद कम होगा और बंपर कमाई की पूरी संभावना है. यह सिंगल यूज प्लास्टिक का सबसे बड़ा विकल्प है जो उभर सकता है. हम बात कर रहे हैं कुल्हड़ बनाने के बिजनेस की. इस बिजनेस को 1000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है.

इसे शुरू करने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मदद भी कर रही है. हर गली-नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की डिमांड है. ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने से जल्द ही रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, एयरपोर्ट और मॉल में कुल्हड़ की मांग बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- 1st January से बदल जाएंगे बैंक के ये नियम, जानिए क्या होगा बदलाव

सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली का पहिया उपलब्ध कराती है. जिसकी मदद से आप आसानी से कुल्हाड़ी बना सकते हैं. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने 25 हजार बिजली के चाक बांटे थे. सरकार भी इन कुल्हाड़ियों को अच्छे दामों पर खरीदती है. बता दें कि हाल ही में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या पेपर कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, ऐसे में कुल्हड़ की मांग में बढ़ोतरी का फायदा उठाया जा सकता है.

कच्चे माल

कच्चे माल की बात करें तो इसे बनाने में अच्छी क्वालिटी की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी नदी या तालाब के आसपास से लिया जा सकता है। दूसरा कच्चा माल साँचा है. कुल्हड़ को आप जिस साइज का बनाना चाहते हैं, उस साइज के सांचे को आप बाजार से खरीद सकते हैं. एक बार कुल्हड़ बन जाने के बाद, इसे मजबूत करने के लिए इसे पकाना पड़ता है. इसके लिए बड़े आकार की भट्टी की आवश्यकता होती है. भट्टी बन जाने के बाद आप इसमें बनने वाले कुल्हड़ को पका सकते हैं.

कितना होगा मुनाफ़ा

चाय कुल्हड़ किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी काफी सुरक्षित मानी जाती है. मौजूदा रेट की बात करें तो एक चाय कुल्हड़ की कीमत करीब 50 रुपए प्रति सैकड़ा है. इसी तरह लस्सी कुल्हड़ का भाव 150 रुपये प्रति सैकड़ा, दूध कुल्हड़ का भाव 150 रुपये प्रति सैकड़ा और प्याला 100 रुपये प्रति सैकड़ा चल रहा है. मांग बढ़ने पर रेट बेहतर होने की भी संभावना है. फिलहाल सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होने के बाद इसके दाम और बढ़ सकते हैं.

Bharat Express Live

Also Read