Bharat Express

Sim Card: क्या आपको मालूम है सिम का एक कोना क्यों कटा रहता है, असल वजह आप सोच भी नहीं सकते

Sim Card: सिम कार्ड को तो सभी ने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका एक कोना कटा हुआ क्यों रहता है. यकीनन नहीं जानते होंगे इसके पीछे की असल वजह

sim card

Sim Card: आज के दौर में मोबाइल का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है. बिना फोन के कोई काम आसान नहीं है. फोन आया तो समझो सिम भी साथ में आया. सिम के बिना फोन किसी काम का नहीं है. सीधे शब्दों में कहें, जब से हमने फोन देखा है, हमने सिम को भी पहचान लिया है. सिम का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है, लेकिन इससे जुड़ा सवाल शायद ही किसी के मन में होगा. क्या आपने कभी सिम्स में देखा है? अगर हां, तो आपने देखा होगा कि इसका एक कोना कटा हुआ होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? तो आइए आज हम आपको बताते है, सिम का कोना क्यों कटा होता है.

सिम को उल्टा रख देते हैं तो उसकी चिप खराब होने का खतरा रहता

सिम का एक कोना काट दिया जाता है ताकि सिम को मोबाइल फोन में सही जगह पर रखा जा सके. सिम उल्टा है या सीधा, यह पहचानने के लिए सिम का डिजाइन कुछ इस तरह से बनाया जाता है. अगर लोग सिम को उल्टा रख देते हैं तो उसकी चिप खराब होने का खतरा रहता है. अगर सिम कार्ड पर कट का निशान नहीं होगा तो हमारे लिए इसे मोबाइल फोन में ठीक से इंस्टॉल करना मुश्किल होगा. हम मोबाइल फोन में सिम कार्ड का गलत साइड डालते हैं.  मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25 मिमी, लंबाई 15 मिमी और मोटाई 0.76 मिमी होती है.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: ED के एक्शन के बाद तेजस्वी की नई मुसीबत, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया, आज CBI के सामने नहीं होंगे पेश

क्या आप सिम का फुल फॉर्म जानते हैं?

क्या आप सिम का फुल फॉर्म जानते हैं? बता दें कि सिम का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर (एस) आइडेंटिटी (आई) मॉड्यूल (एम) होता है. यह कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक एकीकृत सर्किट है जो अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल सब्सक्राइबर आइडेंटिफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी कुंजी को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है.  इस संख्या और कुंजी का उपयोग मोबाइल टेलीफोनी उपकरण (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों की पहचान करने और उन्हें प्रमाणित करने के लिए किया जाता है.

Bharat Express Live

Also Read