Bharat Express

Energy Minister AK Sharma

ऊर्जा मंत्री की चेतावनी के बाद भी अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं करने वाले एक महीने में बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर सख़्त कार्यवाही की गयी है.

LT नेटवर्क (440 volt-3 फेज तक) पर 50 kW/56 kVA भार तक का घरेलू या वाणिज्यिक संयोजन / कनेक्शन लेने की प्रक्रिया बिलकुल आसान बना दी गई है.

UP News: ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि सभी विद्युत कार्मिक अपनी कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में सुधार लाएं.

मंत्री (Minister) ने कहा कि उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिले, इसके लिए झटपट पोर्टल की ऑनलाइन व्यवस्था की गहन मानीटरिंग भी की जा रही है.

बैठक में जनप्रतिनिधियों को विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जायेगी और आपूर्ति को बेहतर बनाने हेतु इनके सुझाव लिए जाएंगे.

मंत्री ने उपभोक्ताओं से बिजली के संयमपूर्ण उपयोग में सहयोग करने, बिजली के संरक्षण एवं बचत में भी सार्थक सहयोग देने तथा समय से बिलों का भुगतान करने पर बल दिया है.

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा उपभोग में देश का दूसरा बड़ा राज्य है, विगत वर्षों में यहां 1.50 करोड़ परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं.

ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में जो रोड़ क्रासिंग हैं वहां सड़क मरम्मत के बाद सड़क की ऊँचाई बढ़ने से विभिन्न 33/11 वाट/एल0टी0 लाइन का जमीन से क्लीयरेन्स निरन्तर कम होने की सम्भावना है.

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल को अवश्य रिसीव करें और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराएं और उनके सुझाव पर अमल भी करें.

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिया, जिससे कि जनता को समय से इसका लाभ मिल सके.

Latest