Bharat Express

WTC Final 2023: इंग्लैंड में इतिहास रचने की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

WTC Final 2023: आईपीएल का खुमार उतरने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी खास मिशन को अंजाम देने इंग्लैंड पहुंचने लगे हैं.

WTC Final 2023

WTC Final 2023

India vs Australia, WTC Final 2023: 7 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. भारत के पास एक शानदार मौका है अपने ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का. नया इतिहास रचने के लिए भारतीय खिलाड़ी भी तैयारी में जुट चुके हैं. बीते दो महीने क्रिकेट फैंस आईपीएल के खुमार में थे जो अब उतर चुका है. भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, पुजारा समेत कई अहम प्लेयर्स का नाम शामिल है. टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि कुछ मुख्य खिलाड़ी इंजरी के कारण बाहर है तो कुछ खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं.

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती

एक तरफ टीम इंडिया के सामने कई मुख्य खिलाड़ियों की कमी के कारण परफेक्ट टीम कॉम्बिनेशन की टेंशन है. वहीं दूसरी तरफ खतरनाक खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम है. अगर इस टीम के खिलाफ भारत को जीतना है तो केवल कागज पर नहीं बल्कि मैदान पर भी एक धाकड़ टीम उतारने की जरूरत है. बल्लेबाजी में टीम को जीत दिलाने का दामोदर इन-फॉर्म युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर ज्यादा होगा. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला चलना सबसे ज्यादा जरूरी है. वहीं इंग्लैंड की कंडिशंस में टीम इंडिया की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाजों के कंधों पर ज्यादा होगी. वहीं विकेटकीपर के रूप में किसे मौका मिलता है ये देखना भी बेहद दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: इंग्लैंड पहुंचते ही ‘हिटमैन’ ने सबको चौंकाया, नेट्स पर करारे शॉट्स बहुत कुछ कहते हैं!

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड:

IND: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

AUS: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगल्स (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टोड मर्फी , स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ

Bharat Express Live

Also Read

Latest