Bharat Express

WPL 2023: मैच से पहले यूपी वारियर्स के कोच का बड़ा बयान, बोले- RCB से रहना होगा सावधान!

RCB: प्रमुख कोच लुइस ने कहा, हमारा पहला लक्ष्य टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में सभी मैच जीतना है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है.

UP Warriorz coach Jon Lewis

UP Warriorz coach Jon Lewis

WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मौजूदा डब्लूपीएल 2023 में अभी तक कोई मैच नहीं जीता है लेकिन यूपी वारियर्स के कोच जान लुईस का मानना है कि स्मृति मंधाना के नेतृत्व में बेंगलुरु ने पिछले दो मैचों में सुधार किया है और उनकी टीम को बेंगलुरु को गंभीरता से लेने की जरूरत है. वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियंस को कड़ा संघर्ष कराया था जबकि गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से हराया था. मुम्बई इंडियंस से अपने पिछले मैच में हारने के बाद यूपी का बुधवार शाम को डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी से मुकाबला होगा.

प्रमुख कोच लुइस ने कहा, हमारा पहला लक्ष्य टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में सभी मैच जीतना है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है. आरसीबी को एलिसा हीली के नेतृत्व वाली यूपी ने अपने पिछले मुकाबले में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आसानी से हराया था.

लुइस ने कहा, आरसीबी ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है,उनके पास कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं और कुछ अच्छे भारतीय घरेलू खिलाड़ी भी हैं. वह एक खतरनाक टीम है, हमें उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अच्छी तरह तैयार रहे.

ये भी पढ़ें: UP-W vs RCB-W: बेंगलुरु हारा तो बाहर, यूपी की नजर जीत पर, देखें पॉसिबल प्लेइंग-11

बेंगलुरु को पहली जीत का इंतजार

विमेंस प्रीमियर लीग रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए अब तक काफी खराब रहा है. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अगर स्मृति मंधाना की टीम ये मुकाबला भी हार जाती है तो उनका सफल टूर्नामेंट में खत्म हो सकता है.

महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्ज और आरसीबी के बीच मैच होगा. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. यूपी के मुकाबले ये मैच बेंगलुरु के लिए बेहद अहम है, या यूं कहब लीजिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अब तक पहली जीत की तलाश में है. इस टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और उन्हें सबमें हार मिली है.यूपी ने अब तक 4 मैच खेले है. इसमें उसे 2 में जीत और 2 में हार मिली है. खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का ये दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले यूपी ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी को 10 विकेट से हराया था. ऐसे में न केवल आरसीबी इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना चाहेगी बल्कि यूपी से अपना पुराना हिसाब चुकता भी करना चाहेगी.

 

–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read