Bharat Express

T20 WC Final में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद 1992 के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इमरान खान ने क्या कहा?

इमरान खान

टी20 वर्ल्डकप में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली हार पर  1992 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इमरान खान ने पाकिस्तान टीम की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तानी टीम में दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं.

सेमीफाइल मुकाबले में हार के बाद जहां पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. कप्तान बाबर आजम समेत टीम के कॉम्बीनेशन पर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर 1992 में पाकिस्तान टीम को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने हार के बावजूद मौजूदा पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की है.

पाकिस्तान टीम में हैं बेस्ट बॉलर-इमरान

हाल ही में एक रैली के दौरान जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 विश्वकप में हार के बाद बचाव किया है. इमरान खान ने कहा कि, लंबे समय के बाद मैने क्रिकेट देखा. खासतौर पर मैं यह कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान के पास दुनिया की बेस्ट फास्ट बॉलिंग अटैक है. हमारी टीम इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है. फाइनल मुकाबले में शाहीन का चोटिल होना पड़ा इम्पैक्ट डाल गया’.

आज से 30 साल पहले 1992 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए विश्वकप के इंग्लैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर विश्वकप चैंपियन बनाने वाले इमरान खान ने कहा कि, ‘मैं हमेशा अपनी टीम को कहता हूं कि हमें मैच के अंतिम गेंद तक लड़ना चाहिए और हमारी टीम ने वही किया. मुझे पता है कि मेरी कौम इस समय पाकिस्तान की हार से सदमे से गुजर रही है. हार जीत खेल का हिस्सा है. शाहीन अफरीदी अच्छा खेल रहे थे. जिस तरह से पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची उसके लिए बधाई’.

फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व  खिलाड़ी और लाखों फैंस पाकिस्तान की जीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन टीम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. इस हार के बाद कई पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की कड़ी आलोचनी की  है. लेकिन इमरान ने टीम की तारीफ कि और हार जीत को खेल का हिस्सा होने की बात कहकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

यह भी पढ़ें:

T20 WC Final में मिली हार तो बाबर आजम पर भड़के मोहम्मद आमिर, बोले- कप्तान ने साहसी फैसले नहीं लिए

Bharat Express Live

Also Read

Latest