Bharat Express

VIDEO: Virat Kohli से पंगा नहीं, स्टोइनिस से भिड़े किंग कोहली, ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई हालत खराब!

India vs Australia: विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि जैसे को तैसे की सोच के साथ चलते हैं. उनके साथ मैदान पर पंगा लेना कोई समझदारी नहीं है.

Virat Kohli vs Marcus Stoinis

Virat Kohli vs Marcus Stoinis

Virat Kohli Faces Off With Marcus Stoinis: विराट कोहली बुधवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार फॉर्म में थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्मेदारी से खेला और 72 गेंदों में 54 रन बनाए. हालांकि वो इन रनों को जीत में नहीं बदल पाए लेकिन कोहली इस दौरान अच्छी लय में दिखे जिससे उनके फैंस काफी खुश है. इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली और भारत ने वनडे  सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस मैच से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसमें विराट कोहली एग्रेसिव लुक देते नजर आ रहे हैं.

स्टोइनिस से भिड़े विराट कोहली

चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली से पंगा लेना मार्कस स्टोइनिस को महंगा पड़ गया. अभी हाल ही में विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ अब उनके रिश्ते बदल चुके हैं और उनकी दोस्ती हो चुकी है. मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर ऐसा लगता नहीं है.

ये भी पढ़ें: No.1 T20 बल्लेबाज वनडे में फ्लॉप, Suryakumar Yadav लगातार तीसरे मैच में जीरो पर आउट

दरअसल, विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कि जैसे को तैसे की सोच के साथ चलते हैं. उनके साथ मैदान पर पंगा लेना कोई समझदारी नहीं है. लेकिन यह गलती की ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने. ये वाकया दूसरी पारी के 21वें ओवर का है. मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे. जब स्टोइनिस दूसरी गेंद डालने जा रहे थे तब नॉन स्ट्राइकर एंड से कोहली आ रहे थे. जैसे ही कोहली स्टोइनिस के सामने आए दोनों का कंधा टकराया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई.

टीम इंडिया को तीसरे वनडे में मिली हार

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना कोई टीम इंडिया से सीखे. क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है जानबूझकर गवाई है. कभी टीम इंडिया प्लेइंग-11 और टीम कॉम्बिनेशन से परेशान रहती है तो कभी अपने कोच और कप्तान के एक्सपेरिमेंट से. चेन्नई के मैदान में मैच गंवाने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम सवालों के घेरे में है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत जीत के बेहद करीब था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने मैच का पासा ऐसा पलटा की भारतीय टीम के विकेटों का पतझड़ लग गया. हाल ये हुआ की ऑस्ट्रेलिया के 270 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 21 रन से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया.

Bharat Express Live

Also Read