Bharat Express

VIDEO: गेंद घूमी और नाचे कंगारू, जडेजा-अश्विन के सामने ऑस्ट्रेलिया का नागपुर में ‘सरेंडर’

रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की है. दिलचस्प बात ये रही कि स्टीव स्मिथ आउट होने के बाद काफी शॉक यानि हैरान नजर आए.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

Ravindra Jadeja: पांच महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने ऐसा जाल बिछाया की मेहमान टीम चारों खाने चित्त हो गई. मैच में एक समय आया जब मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी संभाली. लेकिन इस खतरनाक साझेदारी को तोड़कर एक बार फिर जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को भारत के आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 63.5 ओवर में महज 177 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया.

‘सर जडेजा’ के सामने कंगारुओं ने मानी हार

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिसका डर था वही हुआ. नागपुर में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर रही. रवींद्र जडेजा और अश्विन की फिरकी के सामने मेहमान टीम की एक नहीं चली. पहली पारी में वो सिर्फ 177 रन ही बना सकी. हैरान करने वाली बात यह है कि दिग्गज बल्लेबाजों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. स्मिथ की पारी भी 37 रन पर समाप्त हुई. एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए.

रवींद्र जडेजा vs स्टीव स्मिथ: मैच में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का कॉम्पिटिशन दिखा. रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को पहले अपनी टर्न से परेशान किया और फिर उन्होंने एक सीधी गेंद फेंकी जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बैट और पैड्स के बीच में से निकल गई. जडेजा की ये गेंद देख स्मिथ दंग रह गए. वो कुछ देर तक पिच पर ही रहे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये गेंद कहां से निकल गई.

पांच महीने बाद की टीम में वापसी

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा करीब 5 महीने बाद घुटने की चोट से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनका कमबैक इतना जानदार रहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम सन्न रह गई. जडेजा ने वापसी के बाद पहले ही मैच में 5 शिकार कर ये बता दिया कि भले ही चोट के कारण वह लंबे समय तक ग्राउंड से दूर रहे लेकिन उनकी विकेटों की भूख कम नहीं हुई है.

Bharat Express Live

Also Read