Bharat Express

होली पर ‘सलाह’ देना Rohit Sharma को पड़ा भारी, ट्रोलर्स के निशाने पर आए ‘हिटमैन’

Team India: ये पहला मौका नहीं है जब रोहित ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो. इससे पहले भी हिटमैन होली के मौके पर सोशल मीडिया यूर्जस के निशान पर आ चुके हैं.

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रंगों के त्योहार होली पर अपने फैंस को बधाई दी. रोहित ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ट्वीट किया. हालांकि होली पर एक सलाह देना भारतीय कप्तान को थोड़ाा महंगा पड़ गया क्योंकि कुछ लोगों को उनका मैसेज पसंद नहीं आया. हिटमैन ने होली की बधाई देने के साथ लिखा, जम के खेलो होली लेकिन थोड़ा संभल के और जानवरों पर रंग न डालें. इस पोस्ट के बाद भारतीय कप्तान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और उनसे ये ज्ञान न देने की बात कह दी. साथ ही धर्म को लेकर भी कई ट्टीट किए गए.

दरअसल होली पर कई ऐसी खबरें और सोशल मीडिया पर तस्वीरें आती है जो एनिमल लवर्स को परेशान कर सकती है. होली की धूम में लोग इतने खो जाते हैं की वो अपनी मस्ती और खुशी के कारण सड़क पर रहने वाले जानवरों पर रंग डालते है.

ये भी पढ़ें: Video Viral: हनुमान जी की प्रतिमा के समाने महिलाओं ने बिकनी पहन किया रैंप वॉक और डांस, कांग्रेस ने BJP पर लगाया अश्लीलता फैलाने का आरोप

ट्रोलर्स के निशाने पर आए ‘हिटमैन’

ये पहला मौका नहीं है जब रोहित ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो. इससे पहले भी रोहित शर्मा होली के मौके पर सोशल मीडिया पर यूर्जस के निशान पर आ चुके हैं.

9 मार्च से खेला जाएगा चौथा टेस्ट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि न केवल सीरीज बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी यह मुकाबला काफी अहम है. टीम इंडिया को अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.

 

Bharat Express Live

Also Read