Bharat Express

Watch Video: अफगान के बल्लेबाज ने किया कमाल, एक ओवर में जड़ डाले 7 छक्के, इस भारतीय खिलाड़ी की कर ली बराबरी

Sediqullah Atal: अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने घरेलू लीग में कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ओवर में छह नहीं बल्कि सात छक्के जड़ कर अपना परचम लहराया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sediqullah Atal

Sediqullah Atal

Sediqullah Atal: अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने घरेलू लीग में कमाल कर दिया है. उन्होंने एक ओवर में छह नहीं बल्कि सात छक्के जड़ कर अपना परचम लहराया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अफगान के 21 वर्षीय बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने काबुल प्रीमियर लीग में गेंदबाज आमिर जजाई के एक ओवर में सात छक्के जड़ दिया. लीग के 10वे मुकाबले में शाहीन हंटर्स और अबासिन डिफेंडर्स की टीम आमने-सामने थी. शाहीन हंटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. खराब शुरूआत से लगा कि यह टीम हार जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने तुफानी शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को विजयी बनाया.

Sediqullah Atal ने 19वें ओवर में खेली यादगार पारी

शाहीन हंटर्स की खराब शुरुआत ने सेदिकुल्लाह अटल को बिल्कुल भी विचलित नहीं किया और वे 20 ओवर के अंत तक टिक कर खेलते रहे. सेदिकुल्लाह ने 56 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 118 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली. मैच के 19वें ओवर में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. इस ओवर को कराने अबासिन डिफेंडर्स के गेंदबाज आमिर जजाई आए. जजाई ने 19वें ओवर की पहली गेंद ही नो बॉल फेंकी जिसपर सेदिकुल्लाह अटल ने छक्का जड़ दिया. उसके बाद जजाई ने ओवर की सभी 6 गेंदों को सही फेंका और हर एक गेंद पर सेदिकुल्लाह ने जोरदार छक्का लगाया. इस तरह से जजाई ने अपने इस 19वें ओवर में कुल 48 रन दिए.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित-विराट को दूसरे वनडे में क्यों दिया गया आराम? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

ऋतुराज गायकवाड़ की सेदिकुल्लाह अटल ने की बराबरी

अफगान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने इस यादगार पारी के साथ भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की बराबरी कर ली है. बता दें कि पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने लगातार सात छक्के जड़ दिया था. इसके साथ ही गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह भी बना ली थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read