
Photo- [email protected]/Twitter
Ruturaj Gaikwad Fifty: आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हर बार की तरह इस बार भी चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई. ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की. इस दौरान गायकवाड ने 44 गेंदों में 60 रन की पारी खेली.
पहले खुशी… फिर गम, ऋतुराज को मिला जीवनदान
नालकंडे के ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ मिडविकेट की तरफ शॉट खेल बैठे, जहां गिल ने उनका कैच लपका. मगर तभी नो बॉल का सायरन बज गया. जिस गेंद पर गायकवाड़ आउट हुए थे, वो नो बॉल थी और उसके बाद उन्होंने फ्री हिट पर छक्का जड़ा.
Koi bhi Rutu ho, Raj sirf inka hota hai ✨🏏#Qualifier1 #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @chennaiipl pic.twitter.com/blwfQWDQAW
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2023
ये भी पढ़ें: CSK vs GT, IPL 2023: ‘धोनी से कोई नफरत नहीं कर सकता’, जो करता है उसे हार्दिक पंड्या ने कहा शैतान!
प्लेऑफ में टीम की प्लेइंग-11
GT: हार्दिक पंड्या (C), ऋद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, श्रीकर भरत, साई किशोर, जयंत यादव, शिवम मावी.
CSK: एमएस धोनी (WK & C), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा। इम्पैक्ट प्लेयर्स : मथिस पथिराना, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह.