
Kedar Jadhav/
Kedar Jadhav, IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को टीम में रखा है. वो शेष सत्र के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली की जगह लेंगे. इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले विली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए चार मैच खेले और तीन विकेट लिए. 2010 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले जाधव ने अब तक टूनार्मेंट में 93 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1196 रन हैं, जबकि उनका औसत 22.15 है. उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं.
आरसीबी के इस ऑलराउंडर को रिप्लेस किया
जाधव ने नौ टी20 के अलावा भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने पहले 17 मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है, इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी खेला है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच के दौरान केएल राहुल अचानक मैदान में दर्द से तड़पने लगे, ये वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Indian all-rounder Kedar Jadhav replaces injured David Willey for the remainder of #IPL2023.
Welcome back to #ನಮ್ಮRCB, Kedar Jadhav! 🙌#PlayBold @JadhavKedar pic.twitter.com/RkhI9Tvpi1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
आईपीएल 2023 के शेष सीजन के लिए, आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. हाल तक, जाधव जियो सिनेमा पर मराठी कमेंट्री कर रहे थे.
–आईएएनएस