
Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
RCB vs LSG, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी वर्तमान में आठ मैचों में 10 अंकों के साथ दस टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. लखनऊ ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराकर अपना पिछला मैच जीता है.
इस बीच, आरसीबी आठ मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. रॉयल चैलेंसर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Tough track 🏟️
Tough job ahead 🏐Early wickets will make it an even tougher chase, let's go! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/bFzBXJ4Yxy
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
-RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए.
-RCB ने 18 ओवर में 115 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
-RCB ने 16 ओवर में 99 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.
-बारिश रुकने के बाद खेल फिर शुरू
-RCB ने 14 ओवर में 89 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
Pedal to the metal time 🕰️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #LSGvRCB pic.twitter.com/iLbIZnZPH6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 1, 2023
पावरप्ले में धीमी रही आरसीबी की बल्लेबाजी, 6 ओवर में स्कोर 42-0, कोहली-डु प्लेसिस की जोड़ी क्रीज पर
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
LSG: केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (WK), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, आवेश खान, डिकॉक और प्रेरक मांकड़.
RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (WK), सुयश प्रभुदेसाई, वनिंदु हसरंगा, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हैजलवुड.
इम्पैक्ट प्लेयर : हर्षल पटेल, शहबाज, वैशाक, ब्रेसवेल और सोनू यादव.