Bharat Express

IND vs BAN: रिकॉर्डतोड़ ईशान किशन…तीसरे ODI में बने 21 रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 227 रन से हरा दिया. 3 मैचों की सीरीज तो 2-1 से बांग्लादेश के नाम रही. लेकिन, तीसरे मैच में टीम इंडिया ने नए रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने की झड़ी लगा दी.

Ishan Kishan

Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter

Ishan Kishan double ton: वैसे तो बंगलादेश के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज हार गई है. इस टीम की खूब आलोचना भी हो रही है और आगे भी होगी. हालांकि इस टीम ने अंतिम वनडे में बंगलादेश को सबक सिखाया है और ये बात साबित की आज bi is टीम में दम है, हां मगर थोड़ा वक्त जरूर खराब है. अगर हम इस टीम की हारने पर आलोचना कर सकते हैं तो जीतने पर तारीफ भी करना होगा क्योंकि ये जीत है ही खास.

ईशान का डबल टन, कोहली का शतक

ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 227 रन से हरा दिया. 3 मैचों की सीरीज तो 2-1 से बांग्लादेश के नाम रही. लेकिन, तीसरे मैच में टीम इंडिया ने नए रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने की झड़ी लगा दी.

टीम इंडिया vs बांग्लादेश; मैच के दौरान बने ये बड़े रिकॉर्ड्स –

ईशान किशन ने अपना पहला ही शतक के साथ डबल सेंचुरी लगाई.

फास्टेस्ट 150- ईशान ने 103 बॉल में 150 रन पूरे किए. वह सबसे कम गेंदों में इस मुकाम तक पहुंचे.

विराट की 1214 दिनों बाद सेंचुरी

तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट कोहली की 72 इंटरनेशनल सेंचुरी हो गई हैं. बता दें, विराट ने पोंटिंग (72 सेंचुरी) को पीछे किया.

बांग्लादेश के खिलाफ पहला दोहरा शतक

ईशान किशन ने 126 बॉल में डबल सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड बनाया.

सबसे युवा डबल सेंचुरियन बने ईशान किशन

बता दें, टीम इंडिया के लिए ईशान चौथे दोहरा शतकवीर हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है.

​​​​​बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 400 पार

वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप

8 साल बाद भारत 400 पार

बांग्लादेश के खिलाफ 409 रन के साथ टीम इंडिया ने 6ठी बार वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार किया.

भारत के लिए वनडे की सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा- 264
वीरेंद्र सहवाग- 219
ईशान किशन- 210
रोहित शर्मा- 209
रोहित शर्मा- 208*
सचिन तेंदुलकर- 200*

मौके पर ईशान ने लगाया चौका

गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से वो बाहर है. उनकी जगह धवन के साथ ईशान किशन को बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे में मौका मिला. इस मौके का इस युवा खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया. खास बात ये रही कि पिछले 2 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाली बांग्लादेशी गेंदबाजों को ईशान ने सबक भी सिखाया. भारत के इस युवा बल्लेबाज ने स्टेडियम के हर कोने में गेंद को पहुंचाया.

Bharat Express Live

Also Read