
Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans) /Twitter
GT skipper Hardik Pandya: गुजरात टाइटन्स शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना कर रही है. इस टक्कर से पहले जीटी कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. गुजरात के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य हार्दिक को एक सर्कल में घेर कर खड़े थे और टीम के कप्तान ने उनमें जोश भरने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इस मैच में बारिश के कारण टॉस में 45 मिनट की देरी हुई.
21 सेकंड वाला ये वीडियो बनेगा जीत की वजह!
किसी भी बड़े मुकाबले में खिलाड़ियों पर दबाव तो ज्यादा रहता ही है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी इस बात को ध्यान में रखकर कुछ ऐसा किया जिससे उनकी टीम मैदान में जोश में रहे. टॉस से पहले गुजरात के सभी खिलाड़ी और कोच आशीष नेहरा एक हडल (घेरे में) में खड़े हो गए. हडल के बीच में थे कप्तान हार्दिक, जो पूरे उत्साह के साथ कुछ बोलते हुए अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे, जोश भर रहे थे.
An energetic Captain @hardikpandya7 leads the huddle talk for @gujarat_titans ahead of the BIG game 🙌🙌#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/1L6TOVgvKz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी