Bharat Express

RCB में शामिल हुआ ये खतरनाक कीवी खिलाड़ी, चोटिल जैक्स की जगह हुई टीम में एंट्री

दिसंबर में हुए ऑक्शन में Michael Bracewell को कोई खरीदार नहीं मिला था.

Michael Bracewell

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/ Twitter

RCB sign Michael Bracewell: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया है. विल जैक्स चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल जैक्स की जगह एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में टीम से जुड़े हैं. बता दें आईपीएल ऑक्शन में ब्रेसवेल को कोई खरीददार नहीं मिला था. साथ ही ब्रेसवेल का यह पहला आईपीएल सीजन होगा.

माइकल ब्रेसवेल आरसीबी में शामिल

न्यूजीलैंड केऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चोटिल विल जैक्स की जगह चुना है. जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: कौन तोड़ेगा ‘Universe Boss’ के 175 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड? गेल ने दिया जवाब

माइकल ब्रेसवेल का करियर

माइकल ब्रेसवेल ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था. 16 T20I मुकाबलों में उन्होंने 113 रन बनाने के साथ-साथ 21 विकेट भी अपने नाम किए है. इसके साथ ही 19 वनडे मैचों में उन्होंने 510 रन के अलावा 15 विकेट लिए है. वहीं सात टेस्ट मैचों में 259 रन और 19 विकेट झटके है.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच का बयान

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप को देखते हुए ब्रेसवेल का आइपीएल में खेलना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, आईपीएल में खेलने से ब्रेसवेल भारतीय परिस्थितियों के आदी होंगे और इससे हमें विश्व कप में फायदा हो सकता है. ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं. 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं. बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. यह 2019 के बाद उनका पहला घरेलू मुकाबला होगा.

INPUT- IANS

Bharat Express Live

Also Read

Latest