Bharat Express

Gujarat Titans, IPL 2023 Final: गुजरात को मिल गया ‘ब्रह्मास्त्र’, हार्दिक पंड्या फिर बनेंगे चैंपियन!

IPL 2023 Final: पिछले साल ही डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे सीजन में फाइनल खेल रही है. इसमे इस खिलाड़ी का अहम रोल है.

Shubman Gill

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter

Gujarat Titans vs CSK, IPL 2023 Final: अद्भुत… अविश्‍वसनीय… अकल्‍पनीय. ये तीन शब्द हर किसी के जहन में जरूर आए होंगे जब शुभमन गिल क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. इस युवा बल्लेबाज ने जिस कदर गेंदबाजों की धुनाई की और अपनी टीम की जीत की कहानी लिखी वो काबिले तारीफ थी. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में रहे हैं. मुंबई के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारी के दौरान गिल एक ही आईपीएल सीज़न में 800 से अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 23 वर्षीय ने अपने पिछले 4 मैचों में 3 शतक लगाए हैं और जीटी को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

गिल के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड

खास बात ये है कि शुभमन भी अपने आदर्श विराट कोहली द्वारा बनाए गए एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर हैं. युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अब आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और जोस बटलर से पीछे हैं . शुभमन गिल के पास वर्तमान में ऑरेंज कैप है, जिन्होंने इस सीजन की 16 पारियों में 60.78 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: CSK vs GT, IPL 2023 Final: अहमदाबाद में फैसले का दिन, धोनी vs हार्दिक… जहां से शुरू वहीं पर अंत

Hardik Pandya-MS Dhoni

गिल जोस बटलर के 863 रन से सिर्फ 12 रन और विराट कोहली के 973 रन के रिकॉर्ड से 122 रन पीछे हैं. अगर गिल चेन्नई के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेलते हैं तो गुजरात की जीत के साथ-साथ वो एक नया इतिहास भी लिख सकते हैं. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा लेकिन जोस बटलर का रिकॉर्ड तो टूट सकता है.

चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं गिल

चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी ये बात अच्छी तरह जानते हैं अगर उन्हें ये मुकाबला जीतना है तो शुभमन गिल को शांत करना होगा. क्योंकि अगर वो एक बार क्रीज पर जम गए तो उन्हें जल्दी आउट करना बहुत मुश्किल है. मुंबई के खिलाफ उनकी शतकीय पारी जीत का सबसे बड़ा कारण रही, वो जिस तरह की फॉर्म में है अगर सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला चला तो गुजरात टाइटन्स का दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाना लगभग तय है. इसलिए माही और उनकी टीम को इस युवा बल्लेबाज का कोई तोड़ निकालना होगा.

Bharat Express Live

Also Read