Bharat Express

Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच से पहले ‘महाकाल के दरबार’ पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, ऋषभ पंत के स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना

Madhya Pradesh: भारतीय टीम के स्कायी (SKY) खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कहा,”हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है”.

Team India

ऋषभ पंत के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते भारतीय खिलाड़ी

Madhya Pradesh: भारतीय क्रिकेटरों का एक दल सोमवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचा और यहां दर्शन करने के साथ उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान भी किया. इस मौके पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के स्वस्थ होने की कामना की. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेटर सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और उसके बाद महाकाल का पंचामृत पूजन किया. यहां पहुंचने वाले क्रिकेटरों में सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.

भारतीय टीम के स्कायी (SKY) खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कहा,”हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है. आगे उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा और मन शांत हो गया”.

‘शिव भक्ति में डूबे नजर आए खिलाड़ी’

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाना है. मैच के लिए दोनों टीम इंदौर पहुंच चुकी हैं. इसी क्रम में भारतीय टीम के खिलाड़ी उज्जैन दर्शन करने पहुंचे. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी उज्जैन में मंदिर में भस्मारती में शामिल हुए. टीम इंडिया के खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए और आम लोगों के बीच बैठकर भस्मारती देखी. इस दौरान सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव शिव भक्ति में डूबे नजर आए.

ये भी पढ़ें-   Ghaziabad: सिक्योरिटी ने फ्लैट के अंदर घुसने से किया मना तो बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ की गार्ड की पिटाई

 शानदार फॉर्म में चल रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम अभी रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया भी शानदार अंदाज में सीरीज जीत ली है. हालांकि अभी सीरीज का तीसर वनडे मैच होना बाकी. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस साल वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इसके लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read