Bharat Express

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट से जुड़ा बड़ा खुलासा, माही के संन्यास और विराट की कप्तानी पर सामने आई बड़ी बात

श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड माई डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट’ में खुलासा किया है कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खत्म होने से पहले ही फैसला कर लिया था कि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

Virat Kohli & MS Dhoni

Virat Kohli & MS Dhoni

MS Dhoni & Virat Kohli: ‘कोचिंग बियॉन्ड माई डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट’. ये किताब भारतीय क्रिकेट में हलचल तेज कर सकती है. इस किताब में भारतीय क्रिकेट से जुड़े ऐसे दो नामों का जिक्र है जिसनें टीम इंडिया को उस मुकाम तक पहुंचाया जहां हर कोई इस टीम का फैन बन गया. भारतीय क्रिकेट को नई पहचान और चैंपियन बनाने में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम हमेशा लिया जाएगा. माही ने 15 अगस्त, 2020 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस दिन पूरा भारत दु:खी था. हर किसी के मन में सवाल था की धोनी ने एक दम से इतना बड़ा फैसला क्यों लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमएस धोनी ने अपने संन्यास का फैसला 13 महीने पहले ही कर लिया था. ये खुलासा टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने किया. इतना ही नहीं उन्होंने धोनी के बाद विराट की कप्तानी की जिद्द के बारे में भी अपनी किताब में जिक्र किया है.

माही के संन्यास और विराट की कप्तानी पर सामने आई बड़ी बात

श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड माई डेज़ विद द इंडियन क्रिकेट’ में खुलासा किया है कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खत्म होने से पहले ही फैसला कर लिया था कि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. उन्होंने लिखा, ‘रिजर्व डे के दिन न्यूजीलैंड को कुछ ओवर खेलने थे, उसके बाद हमें अपनी पारी शुरू करनी थी.

ये भी पढ़ें: Men’s Hockey WC: टीम इंडिया का मुकाबला स्पेन से, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच?

उस दिन मैच जल्दी शुरू होना था. ऋषभ ने महेंद्र सिंह धोनी को चाय के टेबल पर पूछा कि भैया कुछ लड़के अपने आप लंदन जाने का प्लान कर रहे हैं, क्या आप आओगे? इसपर धोनी ने जवाब दिया, नहीं ऋषभ मैं टीम के साथ अपनी आखिरी बस ड्राइव मिस नहीं कर सकता. ‘ उन्होंने आगे लिखा की ये बात मैंने किसी को नहीं बताई और धोनी की बात का सम्मान रखा.

कोहली की कप्तानी पर बड़ा बयान

इसके साथ उन्होंने विराट कोहली से जुड़ी एक बात का जिक्र करते हुए कहा कि विराट जब टेस्ट कप्तान बन गए थे तो उसके बाद उनपर वनडे और टी20 कप्तान बनने का भी भूत सवार था और वो जल्द से जल्द तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चाहते थे लेकिन कोच रवि शास्त्री ने उन्हें शांत करते हुए कहा था कि धोनी ने तुम्हें टेस्ट कप्तानी दी है और तुम्हें इंतजार करना चाहिए.

Bharat Express Live

Also Read

Latest