Bharat Express

IND vs BAN: मेहदी हसन ने छीनी भारत से जीत, सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे

IND vs BAN 1st ODI Match: टीम इंडिया को पहले एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ करीबी मैच में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

IND vs BAN

Photo- BCCI (@BCCI) /Twitter

IND vs BAN 1st ODI: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच रविवार को ढाका के मीरपुर में शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को करीबी मुकाबले में एक विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखरने के बाद केएल राहुल ने पारी संभाली. लेकिव वो भी टीम को डिफेंडिंग टोटल तक नहीं पहुंचा पाए. टीम इंडिया 41.2 ओवर में 10 विकेट खोकर महज 186 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ सकी. जिसमें केएल राहुल का सबसे बड़ा 73 रन का योगदान रहा.

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. दीपक चाहर ने सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन को पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ही चलता कर दिया. इसके बाद लिट्टन दास और हक ने पारी को संभाला लेकिन इनके आउट होने और साकिब उल हसन का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई.

ये भी पढ़ें: Kuldeep Sen: सैलून चलाने वाले पिता के बेटे ने किया भारत के लिए डेब्यू, टीम इंडिया का नया हथियार ‘रीवाचंल एक्सप्रेस’

मेहदी ने भारत के हाथों से छीनी जीत

भारत ने मैच पर पकड़ मजूबत कर ली और लगातार गिरते विकेटों के बीच जीत की उम्मीद नजर आने लगी थी. एक वक्त बांग्लादेश का स्कोर 136-9 था लेकिन यहां मेहदी हसन ने शानदार पारी खेली और भारत के हाथों से जीत छीन ली. मेहदी नाबाद 38 रन बनाए. आखिरी विकेट के लिए मेहदी ने रहमान के साथ मिलकर नाबाद 51 रनों की पार्टनरशिप की. भारत की तरफ से सिराज ने तीन विकेट झटके जबकि वाशिंगटन सुंदर और पहला मैच खेल रहे कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए.

Bharat Express Live

Also Read