Bharat Express

IND-AUS वनडे सीरीज कल से, विराट-हार्दिक पर रहेगी नजर, ये है पूरा शेड्यूल

India vs Australia: आईपीएल के आगाज से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी इंटरनेशनल मुकबाला होगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए भारत के पास सुनहरा मौका है.

IND vs AUS

IND vs AUS

IND vs AUS ODI series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (17 मार्च) से खेला जाएगा. पांच बार के वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अपनी वनडे वर्ल्ड कप तैयारियों को और पुख्ता करने का सुनहरा मौका है. वर्ल्ड कप के दृष्टिकोण से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि यह साल वर्ल्ड कप का है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है. ऐसे में यह सीरीज तैयारियां परखने का मौका है. हालांकि भारत के लिए यह राह आसान नहीं होगी. क्योंकि भारत में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. सीरीज का पहला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. पहले मैच में कमान हार्दिक पंड्या के पास होगी.

IND vs AUS वनडे सीरीज
-1st Match: 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई (दोपहर 1.30 बजे)
-2nd Match: 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम (दोपहर 1.30 बजे)
-3rd Match: 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई (दोपहर 1.30 बजे)

ये भी पढ़ें:  OTD: जब Sachin Tendulkar ने जड़ा शतकों का ‘शतक’, देखती रह गई पूरी दुनिया

दोनों टीमों का स्क्वाड

IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पंड्या (VC), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

AUS: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस     , मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

टेस्ट सीरीज पर भारत का कब्जा

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया. ऐसा रहा मुकाबला…

1st Test: भारत पारी और 132 रनों से जीता (नागपुर)
2nd Test: भारत 6 विकेट से जीता (दिल्ली)
3rd Test- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता (इंदौर)
4th Test- मैच ड्रॉ हुआ (अहमदाबाद)

आपको बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी इंटरनेशनल मुकबाला होगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए भारत के पास सुनहरा मौका है. ऑस्ट्रेलिया एक चैंपियन टीम है, और अगर टीम इंडिया इस सीरीज में अपने नाम का परचम लहराने में सफल रही तो शायद इसका पूरा फायदा उन्हें वर्ल्ड कप में हो क्योंकि वनडे वर्ल्ड भी भारत में खेला जाना है. इस बात को टीम इंडिया के कोच और कप्तान भी अच्छी तरह समझते हैं और वो इस सीरीज का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. जिससे उन्हें बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन मिले.

Bharat Express Live

Also Read