Bharat Express

IND vs AUS 3rd ODI: भारत के सामने 270 का टारगेट, कुलदीप-हार्दिक ने बरपाया कहर

IND vs AUS: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ने टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया है.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

IND vs AUS 3rd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मिचेल मार्श (47 रन) अर्धशतक से चूक गए लेकिन मेहमान टीम की ओर से  हाईएस्ट स्कोरर रहे. शुरुआत में भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. लेकिन हार्दिक पंड्या ने अकेले ही भारत की मैच में वापसी कराई और लगातार ऑस्ट्रेलिया को झटके दिए. कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सात विकेट पर 269 रन बनाए.

भारत की ओर से कुलदीप- हार्दिक ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जबकि अक्षर-सिराज के नाम 2-2 विकेट आए.

चेन्नई में ‘कुंग फू पंड्या’ ने निकाल दी कंगारुओं की ‘अकड़’

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत में भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए लेकिन हार्दिक ने कंगारू बल्लेबाजों पर आते के साथ ही अटैक किया. ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवरों में 61-0 तक पहुंचने के बाद, पंड्या गेंदबाजी करने आए. उन्होंने 11वें, 13वें और 15वें ओवर  में ट्रेविस हेड (33), स्टीव स्मिथ (0) और मिशेल मार्श (47) के विकेट झटके. इन विकेटों के साथ ही टीम इंडिया ने मैच में धमाकेदार वापसी की.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

AUS: स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), मार्नस लाबुशेन, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा

IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Bharat Express Live

Also Read