Bharat Express

Virat Kohli ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर को दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’, सीरीज में भारत की सबसे बड़ी टेंशन था ये खिलाड़ी

IND vs BAN: बांग्लादेश के 25 वर्षीय ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के लिए यह दौरा बेहद खास था. अब सीरीज खत्म होने के बाद मेहदी को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास तोहफा दिया है.

Virat kohli

Virat kohli & Mehidy Hasan Miraz

IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) का दूसरा मैच किसी तरह जीत लिया. टीम को आखिरी पारी में 145 रन का टारगेट दिया गया था. भारत के 7 बल्लेबाज 74 रन बनाकर आउट हो चुके थे. इसके बाद टीम की हार साफ नजर आने लगी थी लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने 5 विकेट लिए. न केवल टेस्ट सीरीब बल्कि वनडे में भी इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया को परेशान किया. इस खिलाड़ी के धमाकेदार परफॉर्मेंस से विराट कोहली भी खुश नजर आए. बता दें, कोहली ने मेहदी हसन को एक ‘स्पेशल गिफ्ट’ दिया.

मेहदी हसन के लिए खास रही सीरीज

बांग्लादेश के 25 वर्षीय ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के लिए यह दौरा बेहद खास था. अब दौरा खत्म होने के बाद मेहदी को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास तोहफा दिया है. विराट ने मिराज को अपनी वनडे जर्सी भेंट की. कोहली ने इस पर ऑटोग्राफ देने के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं .मेहदी ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश में कैसे बची टीम इंडिया की लाज? जानिए इस दौरे की 4 बड़ी बातें

सीरीज में भारत की सबसे बड़ी टेंशन था ये खिलाड़ी

मेहदी हसन मिराज के लिए भारत का बांग्लादेश दौरा यादगार रहा. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस खिलाड़ी ने सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ा था. साथ ही गेंद से भी कमाल किया था. बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहदी को पहले दो मैचों में मैन ऑफ द मैच और फिर मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने मीरपुर टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को भी आउट किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह अपनी टीम को भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत की ओर ले जा रहे हैं. लेकिन अश्विन और अय्यर की जोड़ी ने उनके इस सपने को चकनाचूर कर दिया. बता दें, मिराज ने 37 टेस्ट में 146 विकेट लिए हैं इसके अलावा उन्होंने वनडे में 79 और T20I में 8 विकेट लिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read