Bharat Express

IND VS AUS 2nd Test: भारतीय बैटिंग की बैक बोन है ये बल्लेबाज, दिल्ली में 100वां टेस्ट खेल इतिहास रचेंगे Cheteshwar Pujara

IND VS AUS 2nd Test: 13 साल से भारतीय टीम के लिए खेल रहे पुजारा अब अपने 100वें टेस्ट की दहलीज पर खड़े हैं.

Cheteshwar Pujara

Photo- Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1)/Twitter

Cheteshwar Pujara IND VS AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब फैंस की निगाहें शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का ये दूसरा मैच न केवल टीम इंडिया बल्कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए भी बेहद खास है. जहां एत करफ टीम इंडिया वर्ल्ड नंबर-1 रैंकिग से बस एक जीत दूर है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे.

भारतीय बैटिंग की बैक बोन है ये बल्लेबाज

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह मैच टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी कहे जाने वाले वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए खास होगा, क्योंकि इस मैदान पर पुजारा अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. वे 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे.

भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

-सुनील गावस्कर
-दिलीप वेंगसरकर
-कपिल देव
-सचिन तेंदुलकर
-अनिल कुंबले
-राहुल द्रविड़
-वीवीएस लक्ष्मण
-सौरव गांगुली
-विरेंद्र सहवाग
-हरभजन सिंह
-ईशांत शर्मा
-विराट कोहली

ये भी पढ़ें: VIDEO: सेल्फी को लेकर शुरू हुआ विवाद, Prithvi Shaw के साथ हाथापाई करने वाली ब्लॉगर सपना गिल गिरफ्तार

इस लिस्ट में अब 13वां नाम चेतेश्वर पुजारा का आने वाला है. वह अपना 100वां टेस्ट मैच दिल्ली में खेलने वाले हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलने से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने खुलासा किया कि उनका अगला लक्ष्य भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल जीतने में मदद करना है. पुजारा ने कहा, अभी और भी बहुत कुछ हासिल करना है. मैं निश्चित रूप से इस सौवें टेस्ट मैच को खेलने के लिए उत्साहित हूं.

अब देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11

IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल/केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

AUS: पैट कमिंस (C), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और टॉड मर्फी

Bharat Express Live

Also Read