
Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter
GT vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली गुजरात टाइटन्स पहली टीम बन गई है. टूर्नामेंट के मैच नंबर 62 में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ एक तरफा मुकाबले में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के दम पर जीटी ने 189 रन का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा. जवाब में SRH 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही गुजरात के टेबल में 18 अंक हो गए हैं.
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम
मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बना ली है. ये टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. बता दें, जीटी के 13 मैचों में 9 जीत के 18 अंक हो गए हैं.
𝐏𝐋𝐀𝐘𝐎𝐅𝐅𝐒… 𝐇𝐄𝐑𝐄 𝐖𝐄 𝐂𝐎𝐌𝐄! 💪💜🫠#GTvSRH #AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/0lroDonlxm
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2023
गिल-शमी के आगे हैदराबाद ने टेके घुटने
लगातार गुजरात टाइटन्स को शानदार शुरुआत दिला रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों में 101 रन की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला. वहीं, जीटी के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी भी शानदार फॉर्म में है. इस मैच में उनके नाम 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट हैं.
गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रन का टारगेट
गुजरात टाइटन्स ने अपने होमग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार को 5 विकेट लिए.