Bharat Express

Team India: ‘ऋषभ मोटे हैं’, इस पाकिस्तानी ने Rishabh Pant की फिटनेस पर उठाए सवाल

बट ने कहा, ‘ऋषभ पंत जिस तरह से खेलना चाहता था, वह खेल रहा था. लेकिन उसने कुछ नया किया और आउट हो गया. यह अजीब तरह से आउट होना था क्योंकि गेंद स्टंप को लगने से पहले बल्ले, पैड से टकराई.

Rishab Pant

Rishab Pant

Salman But On Rishabh Pant Fitness: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट को लगता है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  का वजन अधिक है. बट ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए यह टिप्पणी की. बट ने कहा कि पंत नए शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, और दावा किया कि अगर वह फिट होते तो उनके लिए उन शॉट्स को खेलना आसान होता है. बता दें, पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली पारी में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए थे.

पंत मोटे हैं इसलिए नहीं खेल पाते कई शॉट

बट ने कहा, ‘ऋषभ पंत जिस तरह से खेलना चाहता था, वह खेल रहा था. लेकिन उसने कुछ नया किया और आउट हो गया. यह अजीब तरह से आउट होना था क्योंकि गेंद स्टंप को लगने से पहले बल्ले, पैड से टकराई. मैं हमेशा ऋषभ पंत की फिटनेस पर बात करता हूं क्योंकि वह जिस तरह के शॉट खेलता है और कुछ नया करने की कोशिश करता है, अगर वह फिट होता तो उसके लिए उन शॉट्स को खेलना आसान होता है. मुझे लगता है कि उसका वजन ज्यादा है जो उसे दिक्कत दे रहा है. इस वजह से, वो मैदान पर बहुत फुर्तीला नहीं है.

ये भी पढ़ें: FIFA WC: फर्नांडो सैंटोस की ये गलती पड़ी महंगी! हार के बाद मचा हाहाकार… अब हुई विदाई

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उठाए सवाल

बता दें ऋषभ पंत मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हुए थे. पंत अच्छी लय में नजर आए थे लेकिन एक खराब शॉट ने उनकी मेहनत को खराब कर दिया. जिसके बाद बट ने उनकी फिटनेस के मुद्दे को हवा दी है. पंत की बांग्लादेश के खिलाफ पारी ने भारत को 404 के कुल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जब वह क्रीज पर आए थे, तब भारत ने शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट खोने के बाद 3 विकेट पर महज 48 रन बनाए थे. बांग्लादेश शीर्ष पर था, लेकिन पंत के जवाबी हमले ने मैच का पासा पलट दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read