Bharat Express

Harbhajan Singh के नाम पर ठगी, फर्जी अकाउंट से लोगों को कर रहा था टारेगट, भज्जी ने कहा सावधान रहें लोग

FAKE ACCOUNT ALERT: सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं.

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Fake account of Harbhajan Singh: हरभजन सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है, जिससे लोगों से ठगी हो रही है. इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी है और लोगों से इस अकाउंट से सावधान रहने को कहा है. हरभजन ने इस मामले में ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह क्रिकेट से लेकर और भी कई मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैं, लेकिन इन दिनों हरभजन सोशल मीडिया से परेशान हैं.

इस बात की जानकारी खुद हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है. दरअसल, हरभजन सिंह ने बताया है कि उनके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है और इस अकाउंट के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है. हरभजन ने लोगों से इस अकाउंट से सावधान रहने को कहा है. हरभजन सिंह इस समय लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) में भाग ले रहे हैं. वह इस लीग में भारत महाराज की ओर से खेल रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं. हरभजन ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उनके नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2020 से LAC पर आधुनिक हथियारों से लैस हैं 50,000 चीनी सैनिक, आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा- भारी संख्या में Indian Army कर रही निगरानी, चाइनीज बोलने वाले युवाओं की सेना में जरूरत

भज्जी ने कहा सावधान रहें लोग

जैसे ही हरभजन को पता चला कि उनके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया है, वह हरकत में आए और ट्विटर पर मामले की जानकारी देते हुए लोगों को इस अकाउंट से सावधान रहने की चेतावनी दी. उन्होंने इस अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

‘ फेक अकाउंट से सतर्क रहें, यदि आपको कोई हरभजन 3 से मैसेज करता है और आपसे संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसका जवाब न दें। वह आपसे पैसे मांगेगा और यह फर्जी अकाउंट है.’

Bharat Express Live

Also Read