Bharat Express

IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, बोले- ढाई दिन में टेस्ट खत्म होना अच्छा संकेत नहीं…

IND-AUS के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मात्र तीन दिनों के अंदर समाप्त हो गए. पहले तीन टेस्टों में पिचों की प्रकृति को लेकर बहस जारी है.

IND vs AUS

IND vs AUS

IND vs AUS Test: भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि ढाई दिन में मैच खत्म करना टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा नहीं है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का कोई भी मैच 5 दिनों की अपनी पूरी अवधि तक नहीं पहुंचा है, जिसे चिंता का विषय माना गया है. गंभीर ने स्पोर्ट्स टुडे पर एक बातचीत में कहा, मुझे लगता है, हां, टर्निंग ट्रैक पर खेलना ठीक है. लेकिन मैं 2.5 दिनों में खत्म होने वाले टेस्ट मैचों की सराहना नहीं करूंगा. जैसा कि हमने न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट में देखा था.  चौथे या पांचवें दिन, यह ठीक है. लेकिन 2.5 दिन बहुत कम है.

गंभीर का बयान

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मात्र तीन दिनों के अंदर समाप्त हो गए. पहले तीन टेस्टों में पिचों की प्रकृति को लेकर बहस जारी है. इसके बीच गंभीर ने कहा कि ढाई दिनों में टेस्ट मैच का सिमट जाना अच्छी बात नहीं है. गंभीर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, मुझे लगता है कि टनिर्ंग ट्रैक पर खेलना ठीक है. लेकिन टेस्ट मैच के ढाई दिन में खत्म हो जाने की मैं कभी सराहना नहीं करूंगा. हम रोमांचक मुकाबले देखना चाहते हैं जैसा हमने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान देखा. यदि मैच चौथे या पांचवें दिन जाता है तो अच्छा है लेकिन ढाई दिन काफी कम है.

ये भी पढ़ें: Holi है… WPL में रन के बाद बरसे रंग, महिला क्रिकेटर पर चढ़ा होली का सुरूर

आपको बता दें भारत के बल्लेबाजों की टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी को खेलने की काबिलियत पर सवाल उठते रहे हैं. गंभीर को हालांकि लगता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अगर ऐसा नहीं होता तो वे 100 टेस्ट मैच नहीं खेल पाते.

मुझे ऐसा नहीं लगता चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे लोग स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर वे नहीं होते, तो वे 100 टेस्ट मैच नहीं खेलते. आपको बहुत अच्छा होना होगा। उस मुकाम तक पहुंचने के लिए स्पिन और तेज गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी.

INPUT–आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read